क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दम पर रियल मेड्रिड ने जीती चैंपियंस लीग

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 जून 2017, 12:52 PM (IST)

कार्डिफ। पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेहतरीन खेल की मदद से गत चैंपियन रियल मेड्रिड ने यूरोप के दिग्गज फुटबॉल क्लबों के बीच खेली जाने वाली चैंपियंस लीग के खिताब पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया। रियल मेड्रिड ने फाइनल में इटली के क्लब जुवेंटस को 4-1 से हराया। चैंपियंस लीग में अपना 140वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने 20वें और 64वें मिनट में गोल दागे।

रोनाल्डो के खाते में लीग में अब 105 गोल हो गए हैं। इसके अलावा रोनाल्डो इस सत्र में 13 मैच में 12 गोल कर चुके हैं। रोनाल्डो के अलावा रियल के लिए सेसीमिरो ने 61वें और एसेंसियो ने 90वें मिनट में गोल किए। जुवेंटस की ओर से क्रोएशिया के फॉरवर्ड मारियो मैंडज्किच ने 27वें मिनट में ओवरहेड किक लगाकर टीम के एकमात्र गोल किया। लीग में मेड्रिड की यह लगातार 12वीं जीत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वह लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। फॉरवर्ड रोनाल्डो चार चैंपियंस लीग ट्रॉफी चूम चुके हैं। उन्होंने तीन फाइनल रियल मेड्रिड के साथ और एक मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ जीते हैं। रोनाल्डो पिछले 12 महीने में दो चैंपियंस लीग खिताब, पुर्तगाल के साथ एक यूरोपियन चैंपियनशिप और एक स्पेनिश लीग खिताब, विश्वकप और फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : टीम इंडिया की कमान कोहली के पास, जानें हर टीम