मलिक हैं सबसे अनुभवी, टीम इंडिया को इनसे मिलेगी चुनौती, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 जून 2017, 5:16 PM (IST)

नई दिल्ली। गत चैंपियन भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने दोनों अभ्यास मैच में हर क्षेत्र में बढिय़ा खेल दिखाया। उसने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 45 रन से हराया, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 240 रन से रौंद दिया। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

पाकिस्तान ने भी दो अभ्यास मैच खेले। पहले में उसने बांग्लादेश को तीन गेंद पहले दो विकेट से हराया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला बरसात से धुल गया। फैंस को उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक को सबसे ज्यादा वनडे खेलने का अनुभव है।

35 वर्षीय मलिक ने 247 वनडे में 35.50 के औसत व 81.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 6711 रन हैं। वे 39 अर्धशतक और नौ शतक लगा चुके हैं। साथ ही मलिक ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 38.40 के औसत व 4.66 के इकोनोमी रेट से 153 विकेट भी चटकाए हैं। उनकी टॉप बॉलिंग 19/4 विकेट है।

अब हम नजर डालेंगे वनडे में पाकिस्तानी टीम के अन्य 14 सदस्यों के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोहम्मद हफीज

उम्र : 36 वर्ष
वनडे : 185
रन : 5728
औसत : 32.73
स्ट्राइक रेट : 75.21
50/100 : 12/9
टॉप स्कोर : नाबाद 140 रन
विकेट : 132
औसत : 36.15
इकोनोमी रेट : 4.12
टॉप बॉलिंग : 41/4 विकेट


ये भी पढ़ें - No.1 बल्लेबाज से सिर्फ 67 रन पीछे हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

अहमद शहजाद

उम्र : 25 वर्ष
वनडे : 78
रन : 2585
औसत : 33.57
स्ट्राइक रेट : 72.55
50/100 : 4/3
टॉप स्कोर : 124 रन
विकेट : 2


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : कप्तानों में दूसरे नंबर पर कोहली, देखें सबका प्रदर्शन

वहाब रियाज

उम्र : 31 वर्ष
वनडे : 78
विकेट : 102
औसत : 33.49
इकोनोमी रेट : 5.62
टॉप बॉलिंग : 46/5 विकेट
रन : 589
औसत : 13.69
स्ट्राइक रेट : 82.37
50/100 : 2/0
टॉप स्कोर : नाबाद 54 रन


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : कप्तानों में दूसरे नंबर पर कोहली, देखें सबका प्रदर्शन

सरफराज अहमद

उम्र : 29 वर्ष
वनडे : 70
रन : 1568
औसत : 35.63
स्ट्राइक रेट : 88.78
50/100 : 6/2
टॉप स्कोर : 105 रन
शिकार : 62 कैच, 22 स्टंप


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : कप्तानों में दूसरे नंबर पर कोहली, देखें सबका प्रदर्शन

जुनैद खान

उम्र : 27 वर्ष
वनडे : 58
विकेट : 86
औसत : 28.94
इकोनोमी रेट : 5.40
टॉप बॉलिंग : 12/4 विकेट
रन : 60


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

अजहर अली

उम्र : 32 वर्ष
वनडे : 45
रन : 1605
औसत : 38.21
स्ट्राइक रेट : 75.00
50/100 : 9/3
टॉप स्कोर : 102 रन
विकेट : 4


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

मोहम्मद आमिर

उम्र : 25 वर्ष
वनडे : 32
विकेट : 50
औसत : 27.14
इकोनोमी रेट : 4.89
टॉप बॉलिंग : 28/4 विकेट
रन : 269
औसत : 17.93
स्ट्राइक रेट : 91.18
50/100 : 2/0
टॉप स्कोर : नाबाद 73 रन


ये भी पढ़ें - No.1 बल्लेबाज से सिर्फ 67 रन पीछे हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

बाबर आजम

उम्र : 22 वर्ष
वनडे : 26
रन : 1322
औसत : 55.08
स्ट्राइक रेट : 90.23
50/100 : 6/5
टॉप स्कोर : नाबाद 125 रन


ये भी पढ़ें - इस मामले में सचिन-सौरव हैं दूसरे स्थान पर, जानें...

हेरिस सोहेल

उम्र : 28 वर्ष
वनडे : 22
रन : 774
औसत : 43.00
स्ट्राइक रेट : 82.86
50/100 : 7/0
टॉप स्कोर : नाबाद 89 रन
विकेट : 9


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

इमाद वसीम

उम्र : 28 वर्ष
वनडे : 21
रन : 382
औसत : 42.33
स्ट्राइक रेट : 100.26
50/100 : 3/0
टॉप स्कोर : नाबाद 63 रन
विकेट : 24
औसत : 31.83
इकोनोमी रेट : 4.66
टॉप बॉलिंग : 14/5 विकेट


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

हसन अली

उम्र : 23 वर्ष
वनडे : 16
विकेट : 29
औसत : 26.24
इकोनोमी रेट : 5.87
टॉप बॉलिंग : 38/5 विकेट
रन : 37


ये भी पढ़ें - इस मामले में सचिन-सौरव हैं दूसरे स्थान पर, जानें...

शादाब खान

उम्र : 18 वर्ष
वनडे : 3
विकेट : 5
औसत : 29.80
इकोनोमी रेट : 5.51
टॉप बॉलिंग : 52/2 विकेट

नोट : पाकिस्तानी टीम के सदस्य फहीम अशरफ व फखर जमां ने अभी तक एक भी वनडे नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें - रोहित-धवन की जोडी इस मामले में है 7वें स्थान पर, देखें टॉप-10