जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अब होगा आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 जून 2017, 7:18 PM (IST)

सोलन। प्रदेश की प्रथम सम्पूर्ण आयुष चिकित्सा पद्धति का शुभारंभ आज यहां जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय से किया गया। सम्पूर्ण आयुष चिकित्सा पद्धति से परिपूर्ण अस्पताल का शुभारंभ संयुक्त निदेशक आयुर्वेद डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने किया। डाॅ. शर्मा ने इस अवसर पर कहा जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय सोलन में आयुष चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत रोगियों को एक ही स्थान पर आयुर्वेद, योग, यूनानी, सोवा रिगपा एवं होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आयुष के तहत रोगियों का निदान प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि यहां रोगियों को सभी पद्धतियों की श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

इससे पहले जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. तेजस्वी आजाद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत यहां आयुर्वेद में डाॅ. अंजु गुप्ता, योग में डाॅ. अनिता, यूनानी में डाॅ. आईएम हुसैन, सोवा रिगपा में डाॅ. जाम्पा यागपो तथा होम्योपैथी में डाॅ. अनिल पुष्प कुमार सेवाएं उपलब्ध करवायेंगे। उन्होंने कहा कि आरम्भ में इन चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से एक दिन के लिए उपचार उपलब्ध होगा। भविष्य में इसे बढ़ाकर हर सप्ताह किया जाएगा। इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब सोलन मिड टाऊन द्वारा चिकित्सालय के महिला वार्ड के लिए एक एलईटी टीवी उपलब्ध करवाया गया।

उपमण्डलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी कण्डाघाट डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रेडक्राॅस समिति सोलन, रोटरी क्लब सोलन, पैंशनर एसोसिएशन, ओल्ड एज होम तथा शेयर एंड केयर के सदस्य, डाॅ. अनुज सूद, डाॅ. अंजु भारद्वाज, डाॅ. अरविन्द गुप्ता, डाॅ. सीमा गुप्ता, डाॅ. अमृता, डाॅ. सोनिया धीमान, डाॅ. रूचिका, डाॅ. मनीषा पंडित, डाॅ. किरण, डाॅ. मंजेश, डाॅ. अनिल तथा डाॅ. नंद किशोर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे