चैम्पियंस ट्रॉफी:मजबूत गेंदबाजी के दम पर भारत बन सकता है चैंपियन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 जून 2017, 6:26 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि मजबूत गेंदबाजी के दम पर भारत इस साल चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब बचा सकता है। लक्ष्मण ने युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पारी के आखिरी ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल बताया। लक्ष्मण का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड की परिस्थितियों और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इन दोनों गेंदबाजों पर काफी निर्भर रहेंगे।

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘भारत के पास चार अच्छे गेंदबाज हैं। साथ ही रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा के रूप में दो शानदार स्पिन गेंदबाज। सिर्फ नई गेंद से ही विकेट लेना जरूरी नहीं है आपको मध्य के ओवरों में भी विकेट लेने होंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कोहली काफी हद तक बुमराह और भुवनेश्वर पर निर्भर करेंगे। यह दोनों मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में डेथ ओवरों के संभवत: सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।’’

लक्ष्मण (42) ने कहा, ‘‘इसलिए विराट के पास विकेट को देखकर टीम चुनने की आजादी और विकल्प मौजूद हैं। भारत के पास चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब बचाने का बेहतरीन मौका है। दोनों अभ्यास मैचों में जिस तरह खिलाड़ी खेले हैं, वह शानदार है। बल्लेबाज तो अच्छी फॉर्म में हैं ही, लेकिन गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं।’’

भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी में पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच को लेकर लक्ष्मण ने कहा यह मैच काफी दिलचस्प होगा। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों को अपनी टीमों से काफी उम्मीदें हैं। जहां तक विराट कोहली और उनकी टीम की बात है, मैं जानता हूं कि उन्होंने अपनी टीम से कहा होगा कि आप बाहर की बातों पर अपना ध्यान नहीं दें और अपना खेल खेलें और अपने लक्ष्य पर ध्यान दें।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि एक बार वह ऐसा कर पाए तो उनके पास पाकिस्तान को मात देने की काबिलियत के साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का दम खम होगा।’’ लक्ष्मण ने विराट के आक्रामक खेल की तारीफ करते हुए कहा कि उनको इस तरह खेलते देखना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, ‘‘विराट एक कप्तान के तौर पर काफी आक्रामक हैं। अभ्यास मैच में जिस तरह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को ऑल आउट किया, जिस तरह विकेट लिए उसे देखकर काफी अच्छा लगा।’’

दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन ने 60 रन और दिनेश कार्तिक ने 94 रनों की पारी खेली थी सात ही निचले क्रम में हार्दिक पांड्या ने आकर 54 गेंदों पर 80 रन बनाए थे। लक्ष्मण ने भारतीय बल्लेबाजों की प्रशंसा की और इंग्लैंड में उनकी मनोदशा तथा योग्यता को सराहा। उन्होंने कहा, ‘‘कार्तिक, धवन, हार्दिक, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर अच्छा लगा। इंग्लैंड में आपको शरीर के पास से गेंद को खेलना जरूरी है।’’

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

उन्होंने कहा, ‘‘आप अपने शरीर से दूर जाकर गेंद को नहीं खेल सकते। इसलिए हालात को जानना अहम है। सिर्फ पिच को नहीं बल्कि मौसम को भी, जो दिन में अचानक से बदलता रहता है।’ लक्ष्मण ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए अपनी चार संभावित टीमों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगीं। जो टीम अपने दिन विशेष पर अच्छा खेलेगी वही टूर्नामेंट अपने नाम करेगी। लेकिन, यह तय है कि कड़ा मुकाबला होने जा रहा है।’’

ये भी पढ़ें - भुवी ने इनसे सीखे गेंदबाजी के गुर, धोनी ने सिखाया फील्डिंग जमाना