बीफ एक राजनीति का उपजा हुआ शैतान - इंद्रेश कुमार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 जून 2017, 3:12 PM (IST)

जयपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने बीफ की पार्टी करने वालों को शैतान बताते हुए उन्हें मानवता का हत्यारा बताया है। साथ ही जाकिर नाईक को इस्लाम धर्म का बदसूरत चेहरा और मुसलमानों का दागदार चेहरा बताया है। जयपुर में मीट द प्रेस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बीफ का मुद्दा एक राजनीति का उपजा हुआ शैतान है। गाय की हत्या करके उसके मांस की पार्टी करने वाले शैतानों को तो सिर्फ श्रद्धांजलि ही दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है धार्मिक कट्‌टरता के आधार पर सालों से राजनीति हो रही है, लेकिन अब धीरे-धीरे इसे खत्म किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संघ रमजान के महीने में गाय के दूध में मुस्लिम भाईयों को शर्बत पिलायेगा। साथ ही गोश्त को एक बीमारी का घर बताते हुए इसे छोड़ने की अपील करेगा। उन्होंने राममंदिर के मुद्दे बोलते हुए कहा कि कभी भी मस्जिदों के नाम किसी व्यक्ति विशेष के नाम से नहीं होते है, सिर्फ मुस्लिम धर्म के पैगम्बरों के नाम से होते है। लेकिन रामजन्म भूमि पर बनी मस्जिद को बाबर का नाम दिया गया है, तो यह मुस्लिम धर्म का अपमान है। उन्होंने कहा कि अकबर ने तो खुद मुस्लिम धर्म की खुली बगावत की थी। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सफलतापूर्वक चल रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की मन की बात से युवाओं पर अच्छा प्रभाव जा रहा है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि संघ देश में सभी को अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य मिले, इसको लेकर भी पहल कर रहा है। साथ ही जातीय भेदभाव को भी देश से खत्म किया जाए, इसको लेकर भी संघ प्रयास कर रहा है। इसके अलावा संघ चाहता है कि भारत के लोग स्वदेशी वस्तुओँ का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें, जिससे चाइनीज माल की खपत देश में कम हो। उन्होंने कहा कि चाइनीज बाजार की वजह से देश में 3 करोड़ लोग बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि देश में इन दिनों ट्रिपल तलाक का मुद्दा भी छाया हुआ है और मुस्लिम धर्म में तीन तलाक, हलाला, मुता, मेहर और बहुविवाह जैसी कुरूतियों को दूर करने के लिए भी अब सुधारत्मक कदम उठाये जाने जरूरी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे