इस स्कूल में पढ़ते हैं 13 हमशक्ल बच्चे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 31 मई 2017, 5:18 PM (IST)

गुरदासपुर। जिले के दीनानगर कस्बे में एक स्कूल ऐसा है, जिसमें जुड़वां भाई-बहन एक या दो नहीं, पूरे 13 बच्चे पढ़ते हैं। ये 13 जुड़वां बच्चे एलकेजी से लेकर 9वीं क्लास में पढ़ते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दीनानगर कस्बे के ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में इन बच्चों को देखकर टीचर ही नहीं, बल्कि उनके क्लासमेट भी धोखा खा जाते हैं।

ये भी पढ़ें - यह खास आलू खाओ और रहो जवान

क्लास टीचर को बच्चों की पहचान करने के लिए दोनों को एक साथ उनके नाम से आवाज लगानी पड़ती है। कई बार तो ऐसा होता है कि शरारत एक करता है डांट दूसरे को पड़ जाती है।

ये भी पढ़ें - ये है दुनिया की सबसे खतरनाक लेडी गैंगेस्टर्स

स्कूल टीचर्स ने बच्चों की पॉजीटिव अप्रोच के बारे में बताया कि सभी जुड़वां भाई-बहनों का आपस में बहुत जुड़ाव है। कई बच्चों की तो आदतें, व्यवहार यहां तक कि कलर चॉयस भी एक जैसी है।

ये भी पढ़ें - कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप

छोटी क्लास के जुड़वां भाई-बहन तो क्लास में एक साथ बैठने की जिद करते हैं। टीचर्स ने बताया कि कई बार तो आवाज एक लगाओ तो जवाब दूसरा दे देता है। इस सब के बावजूद स्कूल के टीचर और बाकी स्टूडेंट इन जुड़वा बच्चों से बेहद स्नेह करते हैं।

ये भी पढ़ें - गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!