निश्चित तौर पर इस बार अक्षय कुमार से ‘मात’ खायेंगे शाहरुख खान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 31 मई 2017, 10:53 AM (IST)

अगस्त माह में एक बार फिर से दो बडे सितारों का टकराव होने जा रहा है। इस वर्ष की शुरूआत में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की फिल्मों ‘रईस’ और ‘काबिल’ का टकराव देखने को मिला और हाल ही में श्रद्धा कपूर-अर्जुन कपूर और इरफान खान की फिल्मों का टकराव देखा। अगस्त माह में शाहरुख खान और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव हो रहा है। शाहरुख खान की ‘द रिंग’ और अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ एक ही दिन 11 अगस्त को प्रदर्शित हो रही हैं। दो बडे सितारों की फिल्म की टक्कर से दोनों को नुकसान उठाने की संभावना ज्यादा रहती है। वैसे यह कोई बडी बात नहीं है कि दो बडी फिल्मों का प्रदर्शन एक साथ होता है। गुजरे वक्त पर नजर डालते हैं तो पाते हैं एक साथ दो बडी फिल्में प्रदर्शित हुई और दोनों ने कामयाबी प्राप्त की। सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और आमिर खान की ‘लगान’, ‘दिल’ और ‘घायल’ एक साथ प्रदर्शित हुई थी और सफल रही थीं। लेकिन आजकल बढती टिकट दरों के चलते दर्शक एक साथ प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में से सिर्फ एक फिल्म को देखना पसन्द करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अक्षय कुमार और शाहरुख खान के बीच होने वाले इस टकराव में नुकसान सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान का होना है। शाहरुख इस समय नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली प्रदर्शित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफल रही हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ‘फैन’ तो 100 करोड के आंकडे तक ही नहीं पहुंच पाई, ‘डिअर जिन्दगी’ ने अपनी लागत निकाली और सफलता का सारा श्रेय आलिया भट्ट ले गईं। वहीं इस वर्ष प्रदर्शित हुई ‘रईस’ ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड का कारोबार तो किया लेकिन कई टैरेटेरीज में वितरकों को नुकसान हुआ। दूसरी ओर अक्षय कुमार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उनकी पिछली चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ 100 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है बल्कि इन फिल्मों से वितरकों व एक्जीबिटर्स को मुनाफा भी मिला है। ऐसे में 11 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली उनकी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आशान्वित है कि यह फिल्म न सिर्फ अपनी लागत वसूलने में सफल होगी अपितु भरपूर मुनाफा भी कमायेगी।

ये भी पढ़ें - इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ

शाहरुख खान की फिल्म ओपनिंग तो अच्छी लेती है, लेकिन प्रथम सप्ताहांत के बाद उनकी फिल्मों का कारोबार एकदम से नीचे आ जाता है। लिहाजा ‘द रिंग’ (रहनुमा/रौला) की सफलता उनके लिए बहुत मायने रखती है। शाहरुख खान की फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड की उम्मीद करना तो दूर की बात है। उनकी अब तक की सभी फिल्में ‘यात्रा’ पर रही हैं। फिर चाहे वह ‘रॉक स्टार’ हो, या ‘जब वी मेट’ या फिर ‘हाइवे’, ‘तमाशा’ इसीलिए बॉक्स ऑफिस को उनकी शाहरुख खान अभिनीत फिल्म से भी बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। सफलता की एक किरण है तो ‘डिअर जिन्दगी’ जो आम फिल्मों से हटकर थी, जिसे दर्शकों ने सराहा था।

ये भी पढ़ें - विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल

द रिंग यदि अकेली प्रदर्शित होती तो शाहरुख खान को फायदा मिल सकता था, लेकिन अक्षय की फिल्म सामने आने के कारण शाहरुख खान को इस बार बॉक्स ऑफिस पर निश्चित तौर पर ‘मात’ खानी पडेगी।

ये भी पढ़ें - क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें