कोंकणा बोलीं- दोबारा निर्देशन करना पसंद करूंगी, लेकिन...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 मई 2017, 7:29 PM (IST)

मुंबई। फिल्म ‘अ डेथ इन द गंज’ से फिल्मी दुनिया में बतौर निर्देशक कदम रखने वाली कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि अगर उन्हें बढिय़ा कहानी मिलती है तो वह निश्चित रूप से दोबारा निर्देशन करना पसंद करेंगी। कोंकणा ने सोमवार को अपनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान कहा, ‘‘यह फिल्म बुसान और टोरंटो सहित कई फिल्म महोत्सवों का हिस्सा बन चुकी है। हमें ज्यादातर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं, इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी फिल्म को पसंद करेंगे। ’’

कोंकणा के मुताबिक, ‘‘इस फिल्म में 1970 के दशक की दुनिया तैयार करना सबसे मजेदार रहा। मैंने सोचा नहीं था कि मैं फिल्म का निर्देशन करूंगी, लेकिन मेरे दिमाग में एक दिलचस्प विचार आया और फिर मैंने इसका खाका तैयार किया और अंत में इस पर फिल्म बनाया। मैंने निर्देशन करने के अनुभव का लुत्फ उठाया और अगर भविष्य में मुझे कोई दिलचस्प कहानी मिलती है तो मैं दोबारा निर्देशन करना पसंद करूंगी।’’

फिल्म की स्क्रीनिंग में विक्रमादित्य मोटवानी, राजकुमार राव, नसीरुद्दीन शाह, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, ताहिर राज भसीन, सुधीर मिश्रा, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कल्कि कोचलिन, गुलशन देवैया और इरा दुबे जैसी फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं। इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं कल्कि कोचलिन ने कहा कि उन्हें फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई।

कल्कि ने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में फिल्म पसंद आई। इसकी कहानी दिलचस्प है। यह 1970 के दशक पर आधारित है और फिल्म का लुक भी अलग है। मुझे इस बात की खुशी है कि फिल्म टोरंटो और न्यूयॉर्क फिल्म महोत्सव जैसे कई फिल्म महोत्सवों में शामिल हुई और अब यह भारत में रिलीज हो रही है।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुलशन ने कहा कि खुद भी एक कलाकार होने के नाते कोंकणा अन्य कलाकारों को बखूबी समझ सकती हैं और उनके साथ काम करने में सहजता महसूस हुई। सिद्धार्थ ने पहली बार निर्देशन में हाथ आजमा रहीं कोंकणा के प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस फिल्म को लेकर उत्साहित है। इसमें कुछ बेहतरीन कलाकार हैं। निर्देशन में महिलाओं का आना शानदार है।

इस फिल्म में रणवीर शौरी, विक्रांत मेसी, तिलोतमा शोम, तनुजा और दिवंगत ओम पुरी जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म के लिए कोंकणा को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान मिला था। फिल्म ‘ए डेथ इन द गंज’ भारत में शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़ें - अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न