चैंपियंस ट्रॉफी : वाटसन हैं इस अनचाहे रिकॉर्ड में नं.1, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 मई 2017, 5:08 PM (IST)

नई दिल्ली। रिकॉर्ड बनाना सबको अच्छा लगता है। कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिनके पीछे खिलाड़ी भागते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जिनसे खिलाड़ी दूर भागते हैं। किसी भी बल्लेबाज के लिए किसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होना एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कोई खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा लेकिन कभी-कभी रिकॉर्ड बनाए नहीं जाते, बन जाते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी की बात की जाए तो इस प्रतिष्ठित आयोजन में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम है। वाटसन 17 मैच में 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं। उनके नाम हालांकि दो शतक और दो अर्धशतक भी हैं। वाटसन के 41.18 औसत और 82.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 453 रन हैं।

अब हम नजर डालेंगे चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक दफा 0 पर आउट होने वाले 9 और बल्लेबाज :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हबिबुल बशर (बांग्लादेश)

वनडे : 5
रन : 48
टॉप स्कोर : 30 रन
शून्य : 3


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : कप्तानों में दूसरे नंबर पर कोहली, देखें सबका प्रदर्शन

नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड)

वनडे : 13
रन : 344
टॉप स्कोर : नाबाद 145 रन
शून्य : 3


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

शोएब मलिक (पाकिस्तान)

वनडे : 15
रन : 326
टॉप स्कोर : 128 रन
शून्य : 3


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

वनडे : 20
रन : 536
टॉप स्कोर : नाबाद 102 रन
शून्य : 3


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

वनडे : 22
रन : 683
टॉप स्कोर : नाबाद 134 रन
शून्य : 2


ये भी पढ़ें - भुवी ने इनसे सीखे गेंदबाजी के गुर, धोनी ने सिखाया फील्डिंग जमाना

ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)

वनडे : 15
रन : 220
टॉप स्कोर : नाबाद 112 रन
शून्य : 2


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

हर्शेल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका)

वनडे : 10
रन : 460
टॉप स्कोर : नाबाद 116 रन
शून्य : 2


ये भी पढ़ें - भुवी ने इनसे सीखे गेंदबाजी के गुर, धोनी ने सिखाया फील्डिंग जमाना

बोएटा डिपेनार (दक्षिण अफ्रीका)

वनडे : 8
रन : 170
टॉप स्कोर : नाबाद 65 रन
शून्य : 2


ये भी पढ़ें - No.1 बल्लेबाज से सिर्फ 67 रन पीछे हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

जोस बटलर (इंग्लैंड)

वनडे : 5
रन : 15
टॉप स्कोर : 14
शून्य : 2

नोट : चैंपियंस ट्रॉफी में 10 और बल्लेबाज 2-2 बार 0 पर आउट हुए हैं।

ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : 8 देशों में टक्कर, 7 बार हो चुका आयोजन, 6 ने जीता खिताब