शाहरुख खान के सामने रुपये 250 करोड का क्लब बना चुनौती

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 मई 2017, 1:11 PM (IST)

ईद पर आ रही सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को 300 करोड प्लस की फिल्म बताया जा रहा है, जबकि बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘द रिंग’ (जिसका नाम बदलकर रौला किया गया था, अब यह टाइटल भी तय नहीं है) के सामने भारतीय बाजार में 250 करोड रुपये का आंकडा छूने की चुनौती है। आमिर खान और सलमान खान एक-दूसरे को 300 करोड प्लस क्लब की टक्कर देने में लगे हैं। सलमान खान की ‘सुल्तान’ व ‘बजरंगी भाईजान’ और आमिर खान की ‘पीके’ व ‘दंगल’ इस क्लब में आगे हैं। आमिर ने तो सलमान को टक्कर देते हुए भारतीय बाजार में रुपये 386 करोड का बडा आंकडा रख दिया है, लेकिन देश-विदेश में बडी फैन फालोइंग रखने वाले शाहरुख खान के सामने 250 करोड का क्लब बडी चुनौती बना हुआ है। शाहरुख खान की पिछले पांच साल में 6 फिल्में—चेन्नई एक्सप्रेस (2013, 215 करोड), हैप्पी न्यू ईयर (2014, 170 करोड), दिलवाले (2015, 140 करोड), फैन (2016, 84 करोड), डिअर जिन्दगी (2016, 65 करोड), रईस (2017, 130 करोड) आई हैं, लेकिन महज एक फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ भारतीय बाजार में 200 करोड पार कर सकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अगस्त में शाहरुख खान की फिल्म आ रही है। निर्देशक इम्तियाज अली से 250 करोड की फिल्म की उम्मीद करना बेमानी है। बताया जा रहा है कि अपनी इस फिल्म में शाहरुख खान ने कई परिवर्तन कराये हैं। इस फिल्म को वे बडी कमाई वाली फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल करवाना चाहते हैं। आमतौर पर इम्तियाज अली की फिल्मों में संगीतकार ए.आार. रहमान का संगीत होता है। शाहरुख खान इस फिल्म के संगीत के लिए प्रीतम को लेकर आए हैं। फिल्म का बडा हिस्सा पंजाब में शूट किया गया है। इसे देसी फील देने के लिए प्रीतम को संगीतकार के रूप में लिया गया है। ए.आर.रहमान का संगीत पॉपुलर होने में वक्त लेता है, जबकि प्रीतम का संगीत जल्द ही दर्शकों के जेहन में छा जाता है। अब देखने वाली बात यह है कि शाहरुख खान की यह फिल्म दर्शकों को कितना अपनी ओर आकर्षित कर पाती है।

ये भी पढ़ें - Special: कुटिल मुस्कान, झुकी कमर, तल्ख संवाद अर्थात् ललिता पवार

गत वर्ष उनकी फिल्मों को दर्शकों ने जिस तरह से नकारा है, उसे देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि शाहरुख खान की यह फिल्म बमुश्किल 100 करोड के आंकडे को छू पायेगी। वहीं सलमान खान की ईद पर प्रदर्शित होने जा रही ‘ट्यूबलाइट’ अब प्रदर्शन से कुछ सप्ताह पूर्व दर्शकों की बेताबी बढाती जा रही है। इस फिल्म के टीजर को दर्शकों ने पसन्द किया है लेकिन उतना नहीं जितना बजरंगी भाईजान और सुल्तान को पसन्द किया था। इसके चलते कुछ प्रतिशत संकेत ऐसे भी मिल रहे हैं कि सलमान खान अभिनीत कबीर खान निर्देशित ‘ट्यूबलाइट’ 300 करोड क्लब में शामिल नहीं हो पायेगी।

ये भी पढ़ें - Special: कुटिल मुस्कान, झुकी कमर, तल्ख संवाद अर्थात् ललिता पवार

वैसे पिछले तीन साल में सलमान खान की पांच फिल्मों—जय हो (2014, 110 करोड), किक (2014, 225 करोड), बजरंगी भाईजान (2015, 325 करोड), प्रेम रतन धन पायो (2015, 200 करोड), सुल्तान (2016, 300 करोड) आई हैं, इनमें प्रेम रतन धन पायो और जय हो बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पायी हैं। वहीं दूसरी ओर आमिर खान की पिछले तीन सालों—2014 से 2016 के मध्य में सिर्फ दो फिल्में—पीके (2014, 335 करोड) और दंगल (2016, 386 करोड) आई हैं, जो आमिर खान के वर्चस्व को प्रकट करती हैं।

ये भी पढ़ें - अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न

ऐसे में शाहरुख खान को अब अपने करियर को पुन: संवारने के लिए दो नायकों की फिल्मों में काम करना शुरू करना चाहिए। अपने अहम् को छोडकर उन्हें बॉलीवुड के उन चर्चित नायकों के साथ परदे पर नजर आना चाहिए जो बॉक्स ऑफिस पर सलमान, आमिर या स्वयं शाहरुख खान जितने चर्चित न हों लेकिन जिनकी फिल्मों को दर्शक स्वीकारते हैं और सफल बनाते हैं।

ये भी पढ़ें - विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल