प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे जर्मनी,मर्केल से करेंगे मुलाकात

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 10:53 PM (IST)

नई दिल्ली। चार देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम जर्मनी पहुंच गए। मोदी ऎसे वक्त में जर्मन चांसलर एंजला मर्केल से मुलाकात करेंगे जब वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से खुश नहीं है। जी-7 समिति में 2015 पेरिस जलवायु सौदे को फिर से अमलीजामा पहनाने से इंकार के चलते मर्केल ट्रंप से नाराज हैं।

पीएम इस यात्रा के दौरान रूस, फ्रांस और स्पेन भी जाएंगे। स्पेन की यात्रा पर 30 सा ल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री जा रहा है। पीएम की यात्रा का मकसद इन देशों के साथ आर्थिक संबंधों को बढावा देना तथा अधिक निवेश आमंत्रित करना है। पीएम मोदी के एजेंडे में अर्थव्यवस्था, विज्ञान और न्यूक्लियर क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा यूरोपीयन यूनियन के साथ मुक्त व्यापार समझौता और आतंकवाद के खिलाफ लडाई शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीएम अपनी यात्रा की शुरूआत जर्मनी से करेंगे। वह जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और राष्ट्रपति फ्रेंक वाल्टर स्टीनमीयर से मुलाकात करेंगे। पीएम और मर्केल व्यापार और निवेश, सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबला, नवोन्मेष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, शहरी बुनियादी ढांचा, रेलवे और विमानन, स्वच्छ उर्जा, विकास सहयोग, स्वास्थ्य और वैकल्पिक चिकित्सा पर जोर देते हुए सहयोग का भावी रोडमैप तैयार करेंगे। बर्लिन में, मोदी और मर्केल दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे ताकि व्यापार एवं निवेश संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें - जानिए एक रोबोट और लडकी की अद्भुत प्रेम कहानी