सडक़ खस्ताहाल और किनारे पर टाइलें लगाकर धन का दुरुपयोग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 9:58 PM (IST)

होशियारपुर। नगर निगम होशियारपुर की ओऱ से करवाए जा रहे विकास कार्यों को देखकर लगता है कि जैसे निगम द्वारा जनता के पैसे की लूट का ठेका ले लिया गया हो। हालत यह है कि जिन इलाके में सडक़ें खस्ताहाल हैं वहां पर सडक़ों के किनारे पर टाइलें लगाकर जनता के समक्ष विकास के दावे किए जा रहे हैं जबकि अगर भविष्य में जब सडक़ बनाई जाएगी तो फिर टाइलों का लैवल नीचा होने के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में यह सवाल उठता है कि निगम द्वारा किस तरह से प्लान बनाकर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं कि जनता का पैसा खुली आंखों से बर्बाद किया जा रहा है।
अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा और निगम को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने शिवजी चौक ऊना रोड से चांद नगर चौक, बहादुरपुर तक खस्ताहाल सडक़ किनारे टाइलें लगाने के काम को बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस सडक़ का लेवल लोगों के घरों से ऊपर पहुंच चुका है तथा सडक़ को पुन: उखाड़ कर बनाने के लिए कई बार निगम को कहा जा चुका है। मगर दुख की बात है कि निगम द्वारा सडक़ को पुन: बनाने के स्थान पर सडक़ किनारे टाइलें लगवाकर पैसे की बर्बादी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंज पिपली मंदिर, बहादुरपुर के बाहर सडक़ बनी हुई थी, मगर उस वार्ड के पार्षद ने जिदबाजी के चलते उसे उखाड़ कर वहां पर टाइलें लगा दी और उसका लेबल निकाला जाना भी जरुरी नहीं समझा गया। अब इस मुख्य मार्ग पर सडक़ को बनाने की बजाए किनारों पर टाइलें लगाकर अपनी फर्ज की इतिश्री की जा रही है और वो भी बिना लैबल के ही डाली जा रही हैं।
हरीश आनंद ने कहा कि इस कार्य को रोकने तथा सडक़ को उखाड़ कर बनाने हेतु विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा के ध्यानार्थ सारा मामला लाया जाएगा ताकि इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और मोहल्ला निवासियों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि यह सडक़ तीन पार्षदों के वार्ड से होकर गुजरती है, जिनमें से एक मेयर भी हैं। परन्तु दुख की बात है कि तीनों में से एक ने भी सडक़ की दशा और दिशा सुधारने की तरफ कदम उठाने जरुरी नहीं समझे। और तो और इस सडक़ को बने हुए कई साल हो गया है। इसलिए इस सडक़ को पूरी मजबूती के साथ बनाने के लिए इसे उखाड़ कर बनाया जाना बेहद जरुरी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे