अलवर में ब्रेड फैक्ट्री से 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 7:40 PM (IST)

अलवर। मानव तस्करी विरोधी यूनिट और चाइल्ड लाइन ने संयुक्त कार्रवाई में अलवर के औद्योगिक इकाई स्थित होवीस ब्रेड की फैक्ट्री से 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी राम रूप मीणा और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने आज सुबह एमआईए स्थित ब्रेड की फैक्ट्री में कार्यवाही की। इस दौरान भट्टियों पर काम करते हुए 13 बाल श्रमिक पाए गए।

बाल श्रमिकों ने टीम को बताया कि उन्हें पश्चिम बंगाल और बिहार से परिजनों को कुछ पैसे देकर अलवर लाया गया है। उनसे 12 घंटे काम कराने के बदले 50 प्रतिदिन दिए जाते हैं। टीम बच्चों को फैक्ट्री से मुक्त कराकर एमआईए थाना लाई और फैक्ट्री मालिक देवेंद्र अग्रवाल, मैनेजर प्रमोद कुमार और प्रोडक्शन मैनेजर राकेश सैनी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों का सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया, ताकि उनकी उम्र का पता चल सके। फिलहाल टीम मेडिकल कराकर कार्यवाही में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे