वकील से 28 हजार रुपए व सोने की चेन ले गए 8 लुटेरे, 3 नामजद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 7:26 PM (IST)

करौली। जिले के हिण्डौन उपखंड में लूटपाट की वारदातें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। लूटपाट करने वाले आरोपी हर किसी को अपना शिकार बनाकर उससे लूट की वारदात को बेखौफ अंजाम दे देते है जिससे शहर में रहने वाले लोगों के मन मे इन लूटपाट करने वालों के प्रति भय व्याप्त हो गया है। हिण्डौन मण्डावरा रोड पर एडवोकेट मनोज वशिष्ठ कोर्ट से अपने घर जा रहा था, तभी पीछे से बाईको पर आ रहे 8 लोगों ने उनका रास्ता रोक उनके साथ मारपीट करने पर ऊतारु हो गये और नगदी व गले में पहनी सोने की चेन मांगने लगे।

एडवोकेट मनोज वशिष्ठ द्धारा जब लूटपाट के इरादे से आये लोगो को पैसे व चैन देने से मना कर दिया तो लुटेरों ने वशिष्ठ की कनपटी पर कट्टा व पिस्टल रख दी और जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके चलते एडवोकेट वशिष्ठ ने जेब मे रखे 28 हजार रूपये व सोने की चैन दे दी। इसके बाद लुटेरे फरार हो गये।

एडवोकेट वशिष्ठ ने घटना की जानकारी कोतवाली में दर्ज कराई और लूटपाट करने वाले 8 लोगों में से तीन लोगों के चेहरे पहचान उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लूटपाट करने आये आरोपी में से गोरे पंडित, राजवीर जाट, सुखवीर जाट तीनों के नाम दर्ज कराये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे