3 साल में नियमित होंगे पीस मीलकर्मी: जीएस बाली

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 7:00 PM (IST)

धर्मशाला। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि एचआरटीसी में अनुबंध आधार पर तकनीकी सेवाएं दे रहे पीस मील कर्मियों की सेवाएं तीन वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने पर नियमित की जाएंगी। पीस मील वर्करों को अनुबंध सेवा में लेने की अवधि को भी घटाया गया है। आईटीआई डिप्लोमा धारक पीस मील वर्कर 5 साल की बजाए 4 साल में और गैर आईटीआई पीस मील वर्कर 6 साल की बजाए 5 साल में अनुबंध सेवा में लाए जाएंगे। परिवहन मंत्री ने गत सांय कांगड़ा में निफ्ट के कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के सेवानिवृत पैंशनधारकों को दो माह की पैंशन के लिए 18 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इससे बड़ी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी लाभन्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपनी बसों में सफर को कैशलेस बनाने के लिए एक और पहल करते हुए प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें लगाने की शुरूआत की है। प्रारंभिक चरण में ये मशीनें एचआरटीसी की सुपर लग्जरी एवं वातानुकूलित बसों में तथा टिकट आरक्षण केंद्रों में उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए आरंभ में 200 सुपर लग्जरी, वातानुकूलित एवं डीलक्स बसों में प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके उपरांत लंबी दूरी की सामान्य बसों में यह सुविधा दी जाएगी। इससे यात्री क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड से टिकट खरीद सकते हैं और इसके लिए उन्हेें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे