केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओ को पढ़ाया राजनीति का पाठ

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 6:45 PM (IST)

श्रीगंगानगर। राजनीति में किसी भी राजनीतिक दल को कामयाबी के शिखर पर ले जाने के लिए कार्यकर्ताओ का अहम योगदान होता है, लेकिन अगर कार्यकर्ताओं में जान ना हो तो पार्टी नीचे भी तेजी से आ जाती है। इसका सबसे बड़ा उदारहण देश की 135 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी है जिसकी कमान राहुल गाँधी को मिली तो पार्टी 206 सीटों से 44 पर आ गई। वहीं भाजपा को नरेंद्र मोदी की कमान मिली तो 283 पर पार्टी पहुंच गई। ये नेतृत्व का फर्क होता है। यह कहना था श्रीगंगानगर में भाजपा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का, जो केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर श्रीगंगानगर जिले में एक दिवसीय राजनीतिक दौरे पर आये।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कार्यकर्ताओं को कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जान है, जिसको बनाकर रखना कार्यकर्ताओं के हाथ में है। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बड़े नेताओं में कोई कमी भी हो तो भी उनकी पीठ के पीछे खड़े होकर उनको मजबूत किया जाए, ताकि समय आने पर नेता कार्यकर्ताओं को फायदा दे सकें। उन्होंने कहा कि मैं न कोई समाजसेवी हूं और न ही धार्मिक हूं, मैं तो शुद्ध राजनीतिक हूं। उन्होंने कहा कि मैं दूसरे नेताओं की तरह हाथ जोड़कर और मन्नतें करके वोट नहीं मांगता।

ये भी पढ़ें - यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा