जलापूर्ती सुचारू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 4:52 PM (IST)

बूंदी। राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी बूंदी जिले के जिला महासचिव मामुन खान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर व आयुक्त नगर परिषद बूंदी को वार्ड-30 की पेयजल व्यवस्था सुचारु करवाने के लिए ज्ञापन दिया सौंपा। इसमें बताया गया कि वार्ड में पिछले करीब 3 माह से पेयजल व्यवस्था चरमरा रही है। नानक पुरिया मोहल्लेवासियों को पीने का पानी लाने के लिए दूर जाना पड़ता है। इस इलाके में मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं। महिलाएं जो कामकाजी हैं उन्हें देर रात तक पानी के लिए दूसरे मोहल्लों में भटकना पड़ रहा है। इस संबंध में पूर्व में जलदाय विभाग के कर्मचारियों को मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते हेडपंप में भी पानी नहीं आता है, जिससे मोहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले में पाइपलाइन की कोई व्यवस्था नहीं है। ज्ञापन देने वालों में वालों में संभागीय अध्यक्ष गयासुद्दीन भट्टी, जिला महासचिव राजेंद्र कुमार मोदीया, गजराज सिंह, सुशीला देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे