काम से हटाने पर मनरेगा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 3:52 PM (IST)

करनाल। गांव कलामपुरा में नहरी विभाग के अधिकारी द्वारा मनरेगा कर्मचारियों को काम से हटाने पर कर्मचारियों ने तसला व कस्सी लेकर प्रदर्शन किया। मनरेगा कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त से अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए फिर से काम पर लगाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

करनाल के गांव कलामपुरा में महात्मा गांधी रोजगार योजना के तहत नहरी विभाग में सैकड़ों महिलाएं काम कर रही हैं। नहरी विभाग के अधिकारियों द्वारा इन मजदूरों को बेवजह परेशान किए जाने का आरोप है। आज विभाग के अधिकाररी ने इन मजदूरों को काम से हटा दिया। इसके विरोध में सैकड़ों कर्मचारी महिलाएं कलामपुरा के सरपंच की अगुवाई में कस्सी तसले सर पर रखकर करनाल लघु सचिवालय पहुंच गईं और काम पर लगाने की गुहार डीसी से लगाई। उन्होंने मनरेगा कर्मियों को परेशान करने वाले अधिकारिरयों की शिकायत भी की है।

ये भी पढ़ें - अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर