चरागाह भूमि को आबादी भूमि में बदलने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 2:55 PM (IST)

टोंक। जिले की देवली तहसील के पनवाड़ मोड़ कॉलोनी निवासी ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर चरागाह भूमि को आबादी भूमि में परिवर्तित करके पट्टे दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पनवाड़ कालोनी निवासी प्रेमदेवीमीणा, गायत्री, नजमा, कैलाश, शिवजीराम साहू, गोपाल लाल, सुखबीरसिंह, धर्मराज माली आदि ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की हैं कि चरागाह भूमि में पनवाड़ मोड़ कॉलोनी बसी हुई हैं। इसमे करीबन तीन सौ परिवार पक्के मकान बना कर रह रहे हैं। इन परिवारों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि पनवाड़ मोड़ कॉलोनी में बिजली, सडक़ एवं नाली की सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्रामीणों ने मांग की हैं कि चरागाह भूमि को आबादी में परिवर्तन करके ग्रामीणों को पट्टे दिए जाएं, जिसका प्रस्ताव ग्राम पंचायत की ओर से बनाकर उपखण्ड अधिकारी देवली को भी भिजवाया जा चुका हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे