सीक्वल की कतार लगायेंगे दिनेश, पहला निर्देशन उसका भी सीक्वल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 1:46 PM (IST)

आगामी 9 जून को प्रदर्शित होने जा रही सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन अभिनीत दिनेश विजन निर्मित निर्देशित ‘राब्ता’ के प्रदर्शन से पूर्व ही इस फिल्म के सीक्वल की चर्चाएं बॉलीवुड गलियारों में होने लगी हैं। कभी सैफ अली खान की फिल्म कंपनी इलुमिनाटी फिल्म्स की भागीदारी में फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता दिनेश विजन अब स्वयं द्वारा निर्मित फिल्मों का सीक्वल बनाने की तैयारियों में हैं। दिनेश विजन ने कहा है कि वे चार फिल्मों के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और आने वाले दो साल में इन चार फिल्मों के सीक्वल बनकर तैयार हो जाएंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने इन सीक्वल की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जिन फिल्मों के सीक्वल की बात दिनेश विजन कर रहे हैं उनमें शामिल हैं वरुण धवन और श्रीराम राघवन की हिट फिल्म ‘बदलापुर’, हालिया प्रदर्शित हुई हिन्दी मीडियम, तीसरा सीक्वल ‘राब्ता’ का होगा, हालांकि अभी तक यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है और चौथा सीक्वल होगा सैफ अली खान निर्मित और अभिनीत गो गोआ गॉन।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अपुष्ट समाचारों के अनुसार दिनेश विजन ‘बदलापुर’ के सीक्वल में दीपिका पादुकोण को लेने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनकी भूमिका अब तक निभाई गई भूमिकाओं से अलग होगी। हालांकि स्वयं दिनेश विजन दीपिका को लेकर कोई बात नहीं कर रहे हैं। इन फिल्मों के सीक्वल के बारे में उनका कहना है कि फिल्मों को अच्छा रेस्पांस मिलने के बाद हमने तय किया है कि हम इनकी कहानियों को आगे ले जायेंगे। ‘हिन्दी मीडियम’ पर हमने लगभग दो साल काम किया और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा भी। इसलिए इस फिल्म की कहानी को हम आगे ले जाने के बारे में सोच रहे हैं। अगली फिल्म का निर्देशन भी साकेत चौधरी ही करेंगे। साकेत अच्छी कहानी लाए हैं, इसलिए हमने उन्हीं के साथ फिल्म बनाने के बारे में सोचा है।

ये भी पढ़ें - 2019: 47 साल बाद टूटेगा राजेश खन्ना का रिकॉर्ड, सलमान बनाएंगे...

ठीक ऐसे ही ‘बदलापुर’ भी हिट रही थी। तब से ही मैं श्रीराम राघवन के साथ इसका सीक्वल बनाने की सोच रहा हूं। फिल्म में वरुण के बजाय एक बडा सरप्राइज एलिमेंट होगा। तीसरा सीक्वल राब्ता का होगा। इसमें पुनर्जन्म वाला हिस्सा हमने पूरी फिल्म में कवर नहीं किया है। यह प्यार में पडने से ज्यादा प्यार में बने रहने की कहानी है। मैं रिश्तों के इसी ताने-बाने को इसके अगले पार्ट में लेकर आऊंगा।

ये भी पढ़ें - B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद

‘गो गोआ गॉन’ के संदर्भ में दिनेश का कहना है, यह फिल्म सैफ अली खान की निर्माण संस्था के साथ ही बन रही है। इसमें हम दोनों साझेदार होंगे। इसकी कहानी पर भी काम जारी है। जल्द ही इसकी घोषणा होगी। एक साथ कई फिल्मों के बनाने पर उनका कहना है कि एक साथ कई फिल्में बनाने का मतलब यह नहीं है कि हम जल्दबाजी में सिर्फ फिल्में बनाएंगे। कुछ कहानियों पर हम काफी समय से काम कर रहे हैं और अब जाकर हमने फिल्म बनाने का फैसला लिया है। हमारा लक्ष्य अच्छा कंटेंट बनाना है। मैं फिल्म का बजट और कहानी दोनों पर बहुत काम करता हूं। कंटेंट ही हमारी फिल्मों का हीरो है।

ये भी पढ़ें - अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न