अफगानिस्तान की T20 लीग में खेलेंगे अकमल बंधु, बाबर...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 12:48 PM (IST)

काबुल। अफगानिस्तान में जुलाई में घरेलू टी20 टूर्नामेंट श्यापागीजा क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण का आयोजन होगा। इसमें पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश व जिम्बाब्वे के क्रिकेटर्स भी हिस्सा लेंगे। नीलामी में अकमल बंधु उमर व कामरान, बाबर आजम, तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, सीन विलियम्स व हेमिल्टन मसकाद्जा को खरीद लिया गया।

सबसे महंगे खिलाड़ी अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदिन नैब रहे। नैब को बूस्ट डिफेंडर्स ने 108000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा। पांच अन्य टीम बंद ए आमिर ड्रेगन्स, मिस आईनेक नाइट्स, काबुल ईगल्स, स्पीनघर टाईगर्स व अमो शाक्र्स हैं। सभी छह फ्रेंचाइजियों के मालिक अफगानिस्तान के अग्रणी व्यापारिक समूह हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर व रूम्मान रईस को भी बढिय़ा कीमतों पर खरीदा गया है। दोनों को 105000-105000 डॉलर मिलेंगे। पिछली बार टूर्नामेंट में नजर आए सलमान बट को इस बार किसी ने नहीं खरीदा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सीईओ शफीक स्टेनिकजाई ने बताया कि सभी मैच 18 से 28 जुलाई के बीच काबुल में खेल जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसकी इजाजत दे दी है और वह टूर्नामेंट के लिए अपने मैच रेफरी भेजेगी। इसके अलावा हर मैच में एक मैदानी अंपायर भी आईसीसी पैनल का ही होगा। लीग का प्रसारण टीवी पर किया जाएगा।

हम चाहते हैं कि इसे भारत और पाकिस्तान में भी दिखाया जाए। अभी हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान व ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य थे। उम्मीद की जा रही है कि अफगानी टी20 लीग हिट रहेगी।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....