ग्रीन बनाने के लिए महिलाओं ने उठाया यह विचित्र कदम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 12:03 PM (IST)

झांसी। जेसीआई कोहिनूर द्वारा गो ग्रीन मिशन का तीसरा चरण किया गया। जिसमें जेसीआई कोहिनूर द्वारा अध्यक्ष वैशाली की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं फलों एवं सब्जियों के बीजों को जिसे अक्सर फेंक देते हैं उन्हें बोया गया। इस मौके पर सचिव अंजलि सिंह का कहना है कि रोज हम जो फल खाते हैं हमें उनके बीजों को सुखाकर इक्ट्‌ठा कर लेना चाहिए और अपने घर के आसपास के मैदानों में उन्हें बो देना चाहिए, ताकि वह दोबारा से वृक्ष बन जाएं।

कोहिनूर की सदस्य भावना कोहली ने बताया गया कि हम जब भी ट्रेन कार या बस द्वारा यात्रा करते हैं तो हम इन बीजों को अपने साथ ले जाएं और खिडक़ी से इन्हें बाहर फेंकते जाएं ताकि जहां पर भी इन बीजों को अच्छी मिट्टी धूप और पानी मिल जाएगा वहां पर फिर निकल आएंगे। दमीअश्विनी ने बताया कि हमने यह बीजारोपण एवं वृक्षारोपण के लिए अपने कोहिनूर सदस्यों के घर के आसपास की जगह चुनी, ताकि वह जिम्मेदारी से इन्हें पानी दे एवं इनका ध्यान रखें। क्योंकि जितना पेड़ों को लगाना जरूरी है उनकी देखभाल करना और उन्हें पानी देना भी जरूरी है। तभी, वह अच्छे से फल फूल देंगे। कंचन कारनानी ने बताया की छोटी-छोटी कोशिशें अगर हम सब मिलकर करें तो हरित क्रांति आ सकती है।

हमारा इंडिया ग्रीन इंडिया बन सकता है। हम सब को चाहिए आप सबका साथ। हमारा प्रयास आप सबका साथ। नेहा द्वारा बताया गया कि आज हम सब कोहिनूर सदस्य यहां यह संदेश देने आए हैं कि हम सबका गो ग्रीन मिशन आप सबके लिए ही है। आप हमारा साथ दें एवं क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के सपने को साकार करने में हमारा सहयोग करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोहिनूर द्वारा यह घोषणा भी की गई कि अगर कोई सदस्य किसी भी पौधे को अडॉप्ट करता है यानी गोद लेता है एवं 6 महीने तक उसकी देखभाल करता है और हमें फोटो भेजता है ऐसे नागरिकों को कोहिनूर द्वारा बेस्ट सिटीजन से सम्मानित किया जाएगा। आए मिलकर कदम बढ़ाए अपने देश को फिर से सोने की चिडिय़ाम बनाएं। अंत में इस कार्यक्रम में नेहा, कंचन, भावना कोहली,मोहक कोहली आदि उपस्थित रही। अंत में सचिव अंजली सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

ये भी पढ़ें - यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज