उतरशाल के देव मौहरीगण और आदिब्रह्मा मंदिर में पहुंचे कौल सिंह

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 11:55 AM (IST)

पधर/मंडी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने रविवार को द्रंग क्षेत्र के इलाका उतरशाल की कमांद पंचायत के आराध्य देव महौरीगण, मोसवरीगण और आदिब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और सुख शांति की कामना की। इस दौरान उन्होंने टिहरी और कटौला पंचायत के नांडली गांव का जनसंपर्क अभियान भी किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के सुदृढ़ीकरण के बाद सड़क निर्माण को तरजीह दी गई है। क्षेत्र के हर छोटे बड़े गांव को सड़क से जोड़ने की मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इलाका उतरशाल के कमांद में आईआईटी खोली गई है, जिससे क्षेत्र राष्ट्र के मानचित्र में उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि पीएचसी कटौला को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया गया है और कटौला में सब्जी मंडी खोली गई है। द्रंग क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने का उन्होंने संकल्प लिया है, इस दिशा में सफलता भी हासिल हुई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गांव गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए दिल खोलकर स्वेच्छा से जमीन दान करें।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्जला देवी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयेंद्र ठाकुर, महासचिव चंद्रशेखर ठाकुर, नीमे राम, चन्द्रमणि ठाकुर, बीडीसी सदस्य देवी चंद, भीमदेव, रतन दास, मुहम्मद अली, हेम सिंह, कपूर चंद, राजू राम, नंद लाल और हरबंश सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे