प्रथम दीक्षांत समारोह, 37 पदकों में से 30 पदक हासिल करने में छात्राएं आगे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 11:54 AM (IST)

झाँसी | बुंदेलखंड महाविद्द्यालय में रविवार को प्रथम दीक्षांत समारोह बीयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे की अध्यक्षता में तथा पूर्व मंत्री हरगोविंद कुशवाहा के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ |

समारोह का शुभारम्भ कार्यक्रम के अतिथियों तथा महाविद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शोभायात्रा से किया गया | शोभायात्रा के पश्चात मंचासीन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरगोविंद कुशवाहा,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति सुरेंद्र दुबे,कुलसचिव व्यासनारायण तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बाबूलाल तिवारी ने सयुंक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया | इसी दौरान समारोह में एकदम बिजली शार्ट सर्किट से चिंगारियां उठ गयी जिसको समय रहते तुरंत बुझा दिया गया |


समारोह के दौरान वर्ष 2016 में उच्च अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न उपाधियों पदकों से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम की ख़ास बात यह रही की हर बार की तरह इस बार भी पदक पाने में छात्राएं छात्रों की अपेक्षा आगे रही | 37 पदकों में से 30 पदक हासिल करने में छात्राएं आगे रही जबकि पदक पाने की होड़ में केवल 7 लड़के ही रहे |

वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय की ओर से विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 38 वे पदक से हाईकोर्ट में कार्यरत आर.के.त्रिपाठी(एड.) को बुंदेलखंड कॉलेज स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया |

इस दौरान कार्क्रम के मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा ने समारोह में उपस्तिथ छात्र-छात्राओं तथा अन्य को सम्बोधित करते हुए कहा की दुनिया में सारी चीजे एक तरफ ओर कलम-किताब एक तरफ है | उन्होंने कहा की एक सिक्के के डॉ पहलू होते है | शस्त्र और शास्त्र | शस्त्र लोगों को खत्म करता है जबकि शास्त्र लोगों को पुनर्जीवित करने का काम करते है |

बीयू कुलपति प्रो.सुरेंद्र दुबे ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की डिग्री तो मिल गयी है लेकिन उस डिग्री की आवश्यकता हमे जरूर नजर आ जानी चाहिए | उन्होंने कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की | उन्होंने कहा की जिन छात्रों को आज उपाधियों पदकों से नवाजा गया है वह उनकी लगन और मेहनत का फल है | उन्होंने पदक पाने वाले तथा समस्त से अपने द्वारा अर्जित की गयी विद्या को समाज में दान करने को कहा |



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कार्यकम के दौरान पूर्व मंत्री रमेश शर्मा की पत्नी अनुराधा शर्मा ने समस्त संकाय की कक्षाओं में पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 51 हजार रुपए की धनराशि से सम्मानित किया | पदक पाने वाले विद्द्यार्थियों से अपील की गयी की यह उपाधि एक धरोहर है और इसे समाज के अनुरूप ही प्रयोग करे |

समारोह के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा को,महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक भीमप्रकाश त्रिपाठी ने बीयू के कुलपति प्रो.सुरेंद्र दुबे तथा समाजसेवी अनिल पाठक ने बीयू कुलसचिव व्यानारायण को स्मृति चिन्ह भेटकर उनका आभार व्यक्त किया | दीक्षांत समारोह के अंत में महाविद्द्यालय के उपप्राचार्य डॉ.डी.के.गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद समस्त के प्रति आभार प्रकट किया |

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’