झारखंड: नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान, उडाया रेलवे ट्रैक, बोलेरो जलाई

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 11:15 AM (IST)

धनबाद/गिरिडीह। झारखंड में नक्सिलयों ने रविवार देर रात हजारीबाग रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक उडा दिया। रेलवे ट्रैक उडाने के कारण गया जंक्शन आने वाली कई ट्रेनें घंटो लेट रही। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। हांलांकि रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर ली गई है और सोमवार सुबह आठ बजे के बाद ट्रेनों का आवगमन शुरू हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद रेलवे डिवीजन के तहत चिचकी और कररबंद रेलवे स्टेशनों के बीच नक्सलियों ने ने रेलवे पटरी को उडा दिया।
वहीं नक्सलियों ने 29 मई की रात 12 बजे से बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है। बंद के ऐलान के बाद गिरिडीह में नक्सलियों ने रविवार की रात 12 बजते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर कारमाबाद और चिचाकी स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर विस्फोट कर रेल पटरी उडा दी। साथ ही एक बोलेरो कार को भी आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नक्सलियों ने यह बोलेरो गरिडीह-डुमरी पथ पर पीरटांड के ढावाताण्ड में जला दी। वहीं नक्सलियों के बंद के कारण बेरमो में कोल ट्रांसपोर्टिंग रूट पर सन्नाटा पसरा है। साथ ही बिटीपीएस और सीटीपीएस से छाई की ट्रांसपोर्टिंग भी पूरी तरह ठप है। बाजार पर भी बंद का असर देखा जा रहा है। नक्सलियों के बंद के कारण क्षेत्र में जिला बल, सीआईएसएफ , सैफ, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों को जगह जगह तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’