बट के स्थान पर अब रियाज नाइकू के हाथ में होगी हिजबुल मुजाहिदीन की कमान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 11:10 AM (IST)

श्रीनगर। हिजबुल कमांडर सबजार बट की मौत के एक दिन बाद ही आतंकी संगठन ने अपना नया कमांडर नियुक्त कर दिया है। 29 साल के रियाज नाइकू को बट की जगह पर यह कमान सौंपी जा रही है। रियाज आतंकी संगठन से जुड़े सभी आतंकियों में सबसे पुराना है। हिजबुल के कट्टर आतंकियों के बीच नाइकू की पहचान अपेक्षाकृत उदारवादी विचार वाले के रूप में है। रियाज न सिर्फ काफी टेक-सेवी है बल्कि वह घाटी में धर्मनिरपेक्ष संस्कृति को बढ़ावा देने में भी यकीन रखता है। हाल ही में संगठन से वैचारिक विरोध का हवाला देकर अलग हुए जाकिर मूसा के विचारों की वह लगातार मुखालफत करता रहा है।
कुछ महीने पहले ही एक वीडियो जारी करने के बाद रियाज चर्चा में आया था। 11 मिनट के वीडियो में उसके सहयोगी जुबैर की तरफ से कश्मीरी पंडितों को संबोधित करते हुए उनसे घाटी में लौटने की अपील की गई थी। वीडियो में कहा गया था कि हम कश्मीरी पंडितों से आग्रह करते हैं कि वे घाटी में वापस लौट जाएं। वीडियो संदेश में कहा था, ‘हम हमेशा ही कश्मीरी पंडितों का खुले दिल से स्वागत करते हैं। उनके लिए हमारे दिल में हमेशा ही जगह है। कश्मीरी पंडित हमारे देश के नागरिक हैं और हम उनके रखवाले हैं, दुश्मन नहीं।’ इंटेलिजेंस सूत्रों का कहना है कि हिजबुल जल्द ही रियाज नाइकू को हिजबुल का कमांडर बनाए जाने की घोषणा कर देगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पाकिस्तानी मूल के हिजबुल मुजाहिदीन पर इस वक्त आतंकी संगठन आईएसआईएस का भारी दबाव है। खुफिया एजेंसियों का कहना है, ‘उदारवादी विचारों वाले रियाज को कमांडर बना हिजबुल जाकिर मूसा के प्रभाव को कम करना चाहता है। कश्मीरी हार्डलाइनर्स के बीच मूसा की लोकप्रियता बढ़ रही है। ऐसे में उदार विचारों वाले रियाज को आगे कर हिजबुल यह संदेश भी देना चाहता है कि उसका उद्देश्य कश्मीर में इस्लामिक शासन की स्थापना नहीं है।’

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर