जनेश्वर मिश्र पार्क में फोटोग्राफी कार्यशाला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 10:55 AM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में रविवार को फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें करीब 65 से 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
वर्कशॉप में लाइफ गुरु मूवीज के फैशन फोटोग्राफर प्रिंस अवस्थी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही प्रायोगिक जानकारी बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रतिभागियों को बेसिक फोटोग्राफी के टिप्स दिए। साथ ही छोटी-छोटी तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया।

इस अवसर पर उन्होंने फोटोग्राफी में की गई अपनी क्रिएटिविटी को भी करके दिखाया एवं प्रतिभागियों को अपने अनुभव शेयर किए।

वर्कशॉप में फोटोग्राफी सीखने आए प्रतिभागियों का कहना था कि अब ट्रेंड बदल रहा है। समय को देखते हुए नई क्रिएटिविटी को देखा तो वह खुद को रोक नहीं पाए। फोटोग्राफी में क्रिएटिविटी, टेक्निक ट्रेनिंग हार्डवर्क, ग्लैमर एडवेंचर से लेकर सब कुछ है।

वर्कशॉप में सहयोगी कैमरा कट स्टूडियो के दानिश अतीक ने इस वर्कशॉप के जरिए लखनऊ की उभरती हुई प्रतिभा को एक नई तकनीक से रूबरू कराया। वहीं कार्यक्रम के दौरान नितीश शुक्ला ने फ्रेमिंग एवं कंपोजिशन पर चर्चा की।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे