आसमान से बरसी राहत, सुबह हुई सुहानी, कई इलाकों में हुई बिजली गुल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 09:14 AM (IST)

भरतपुर। आज सुबह जैसे ही लोगों की आंख खुली से सुहावना मौसम देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई बरसात ने भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी। सुबह के ठंडे माहौल ने गर्मी से तो निजात दिलाई ही साथ ही लोगों को सुकून भी मिला। सुबह भ्रमण पर जाने वाले लोगों ने सुहावने मौसम में चहलकदमी करने का भरपूर लुत्फ उठाया। बाग-बगीचों व उद्यानों में लोगों ने ठंडी हवा के बीच चहलकदमी की। राजधानी जयपुर में अलसुबह करीब साढ़े चार बजे तेज बौछारें पड़ी। इस दौरान कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई, लेकिन ठंडी हवा और बारिश की बूंदों ने लोगों को सुकून से भर दिया। उधर भरतपुर में भी अलसुबह से ही वर्षा का दौर जारी है। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने तेज गर्मी से त्रस्त लोगों को सुकून का अहसास कराया। हवा व अंधड़ के साथ बरसात शुरू हुई थी। बरसात से पहले आसमान में घनघोर घटाएं छा गई। इससे सुबह भी अंधेरा सा ही दिखाई दिया। शहर में बरसात के दौरान कई जगहों पर बिजली गुल हो गई। इसके चलते सुबह की दिनचर्या में लोगों को परेशानी हुई, वहीं सुबह-सुबह हुई बरसात ने लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। प्रदेश में अलसुबह तेज अंधड़ के साथ हुई बरसात के दौरान कई जगह पेड़ गिर गए तो कहीं हार्डिंग उड़ गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे