रहना चाहते हैं फिट एण्ड फाइन, तो पढें इसे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 28 मई 2017, 4:13 PM (IST)

ज्यादातर महिलाएं खुद की हैल्थ के प्रति लावरवाह होती हैं। वे पति और बच्चों का तो पूरा ध्यान रखती हैं, लेकिन खुद को फिट रखने के लिए उनके पास टाइम नहीं रहता। आप ऐसी महिलाओं की श्रेणी में न आएं। हम यहां आपके लिए लाये हैं कुछ फिटनेस से जुडे कुछ आसान व कारगर उपाय...
हरी सब्जियों के ज्यादा इस्तेमाल से हैल्दी लाइफ मिल सकती है। महिलाएं सचमुच ही फिट और खूबसूरत होना चाहती है तो हरी सब्जियों पर ज्यादा ध्यान दें। अधिकतर महिलाएं अपनी बाहरी खूबसूरती को निखारने के लिए डाइटिंग का सहारा लेती हैं उनकी यह धारणा बिलकुल गलत है, क्योंकि सिर्फ पतला या कमजोर दिखना ही फिटनैस नहीं है। बाहरी शारीरिक सौन्दर्य के साथ-साथ आन्तरिक कसावट का होना भी बेहद जरूरी है इसके लिए जरूरी है कि आप महिलाएं और लडकिया हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक, मेथी, सरसों, शलगम के पत्तों, लेट्स, पत्तागोभी व अन्य कुछ मौसमी सब्जियों का प्रयोग करें। इन में केरोटीनोइड्स भी पाएं जाते है जोकि ऐंटीऔक्सीडेंट्स हैं। ऐंटीऔक्सीडैंट हमारे शरीर को रोगों से लडने की ताकत देते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रिसर्च से पता चला है, कि नींद की कमी भी वजन बढने के कारणों में से एक है। नींद की कमी से आप तनाव महसूस करती हैं और तनाव से जुडे हार्मोन शरीर में अत्यधिक पानी बढा देते हैं, जिसकी वजहसे वजन बढा हुआ दिखता है। इतना ही नहीं, जब नींद पूरी नहीं होती तो आप ठीक से वर्कआउट भी नहीं कर पातीं।

ये भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड को मनाने के कारगर टिप्स

नारियल पानी में फैट और कैलोरी बिल्कुल नहीं होती, जिससे ये अतिरिक्त वजन बढने से रोकता है।

ये भी पढ़ें - कैसे पता चले girlfriend और best friend के affairs का....

दिन में 6 से 8 बार थोडा-थोडा खाएं। ध्यान रहे कि आपके शरीर को एनर्जी और मेटाबॉलिजम के लिए एक बार में कुछ ही कैलरी की जरूरत होती है। एक बार ज्यादा खाने से शरीर के पाचन-तंत्र पर फालतू जोर पडता है और बची हुई कैलरी फैट के रूप में शरीर में जमा हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें - रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास

दही व दूसरे डेरी प्रोडक्टस जिनका लो-फैट ऑप्शन उपलब्ध हो, उन्हें ट्राई करें।

ये भी पढ़ें - घर बैठे पाएं सांवली त्वचा छुटकारा