चैंपियंस ट्रॉफी में दिखी है शिखर धवन की धमक, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 मई 2017, 3:18 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही खत्म हुए टी20 टूर्नामेंट आईपीएल-10 में बढिय़ा खेल दिखा फॉर्म में वापसी की है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य धवन ने 14 मैच में 36.84 के औसत व 127.39 के स्ट्राइक रेट के साथ 479 रन बटोरे। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले और टॉप स्कोर 77 रन रहा।

31 वर्षीय धवन अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। एक जून से शुरू हो रहे इस वनडे टूर्नामेंट में धवन से खासी उम्मीदें रहेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत की ओर से कुल आठ शतक लगे हैं, जिनमें से दो धवन ने जमाए हैं।

आईए अब देखें चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों के 10 टॉप स्कोर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सौरव गांगुली

कब : 13 अक्टूबर 2000
कहां : नैरोबी
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : नाबाद 141 रन, 142 गेंद, 11 चौके, 6 छक्के
नतीजा : भारत 95 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

सचिन तेंदुलकर

कब : 28 अक्टूबर 1998
कहां : ढाका
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 141 रन, 128 गेंद, 13 चौके, 3 छक्के
नतीजा : भारत 44 रन से जीता


ये भी पढ़ें - IPL-10 : खिताबी दौड से बाहर हुई 4 टीमों के 10 खिलाडी हैं खास क्योंकि...

वीरेंद्र सहवाग

कब : 22 सितंबर 2002
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 126 रन, 104 गेंद, 21 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 63 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

सौरव गांगुली

कब : 22 सितंबर 2002
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : नाबाद 117 रन, 109 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के
नतीजा : भारत 63 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

सौरव गांगुली

कब : 15 अक्टूबर 2000
कहां : नैरोबी
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 117 रन, 130 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड 2 गेंद पहले 4 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - IPL-10 : खिताबी दौड से बाहर हुई 4 टीमों के 10 खिलाडी हैं खास क्योंकि...

शिखर धवन

कब : 6 जून 2013
कहां : कार्डिफ
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 114 रन, 94 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 26 रन से जीता


ये भी पढ़ें - IPL-10 : खिताबी दौड से बाहर हुई 4 टीमों के 10 खिलाडी हैं खास क्योंकि...

मोहम्मद कैफ

कब : 14 सितंबर 2002
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : नाबाद 111 रन, 112 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 14 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

शिखर धवन

कब : 11 जून 2013
कहां : द ओवल
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 102 रन, 107 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 65 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - भुवनेश्वर कुमार अव्वल, IPL-10 में ऐसा खेले टीम इंडिया के सितारे

सौरव गांगुली

कब : 11 सितंबर 2004
कहां : साउथम्पटन
विरुद्ध : केन्या
पारी का विवरण : 90 रन, 124 गेंद, 8 चौके
नतीजा : भारत 98 रन से जीता


ये भी पढ़ें - भुवनेश्वर कुमार अव्वल, IPL-10 में ऐसा खेले टीम इंडिया के सितारे

युवराज सिंह

कब : 7 अक्टूबर 2000
कहां : नैरोबी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 84 रन, 80 गेंद, 12 चौके
नतीजा : भारत 20 रन से जीता

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने