Modi@3: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 मई 2017, 2:42 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मोदी सरकार के तीन साल का लेखा-जोखा हावी रहा। घरेलू बाजार से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच निवेशकों ने जमकर खरीदारी की जिससे आधे दिन के कारोबार के बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 280 अंकों की बढ़त के साथ 31,000 के जादुई आंकड़े को पार कर गया। सेंसेक्स की यह रिकॉर्ड उछाल है और अपने इतिहास में पहली बार वह 31,000 के स्तर को पार कर गया। इससे पहले सेंसेक्स शीर्ष स्तर 30,793.43 अंक था। सेंसेक्स 278.18 अंकों की तेजी के साथ 31,028.21 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर तथा निफ्टी 85.35 अंकों की तेजी के साथ 9,595.10 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 15.74 अंकों की तेजी के साथ 30,765.77 पर खुला और 278.18 अंकों या 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 31,028.21 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,074.07 के ऊपरी और 30,745.57 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 292.89 अंकों की तेजी के साथ 14,519.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 237.53 अंकों की तेजी के साथ 15,086.26 पर बंद हुआ।

निफ्टी 2 अंकों की गिरावट के साथ 9,507.75 पर खुला और 85.35 अंकों या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 9,595.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,604.90 के ऊपरी और 9,495.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.40 फीसदी), ऊर्जा (2.20 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.11 फीसदी), तेल और गैस (2.08 फीसदी) और औद्योगिक (1.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर - स्वास्थ्य सेवाएं (0.76 फीसदी) में गिरावट देखी गई।


दिन के 1 बजकर 37 मिनट पर प्रमुख सूचकांक ने 280 अंकों की उछाल लेते हुए पहली बार 31,000 के पार निकल गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स ने भी 261 अंकों की उछाल के साथ 30,583 के आंकड़े को पार कर लिया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी रिकॉर्ड उछाल लेते हुए 9,584 के स्तर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 78 अंकों की ठोस छलांग लगाई।

जानकारों का कहना है कि मेटल, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में लौटी खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार ने यह नया रिकॉर्ड बनाया है। बीएसई के मुताबिक, बाजार पर दिन की खरीदारी के लिए निवेशकों का टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट, एशियन पेंट और रिलायंस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों पर भरोसे के चलते यह तेजी देखने को मिली है। जहां टाटा स्टील के शेयरों में लगभग 6 फीसदी की उछाल दर्ज हुई वहीं अडानी पोर्ट में 2.50 फीसदी की उछाल दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गौरतल बहै कि पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स 448 अंक बढक़र 30,750 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 149 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी और यह पहली बार था जब निफ्टी 9500 के ऊपर बंद हुआ था।
यह कोई पहला मौका नहीं है कि भारतीय शेयर बाजार ने मोदी सरकार के अहम पड़ाव पर कोई रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भी मोदी सरकार के वर्षगांठ के मौकों पर शेयर बाजार झूम कर रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा है। हालांकि इन मौकों पर यदि बाजार ने रिकॉर्ड बनाने में चूक की तो इतना जरूरी है कि वह तेजी के साथ हरे निशान में बंद होने में सफल रहा है।

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना