चार बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 मई 2017, 2:23 PM (IST)

बीकानेर। चाइल्ड लाइन बीकानेर कार्यालय में जिला पुलिस के द्वारा चलाये जाने वाले ऑपरेशन मिलाप के अभियान के तहत नयाशहर थाना क्षेत्र से चार बच्चों को बाल श्रम कार्य से मुक्त करवाया गया।
जिला समन्वयक चेनाराम विश्नोई ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों में पुलिस के द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मिलाप 15 मई से 15 जून 2017 चलाया जा रहा है।

नया शहर थाना के बाल सुरक्षा अधिकारी हनुमाना राम की टीम के द्वारा सर्वोदय बस्ती क्षेत्र के एम डी इ्र्रलेक्ट्रिक कारखाने में कार्रवाई की वहां पर चार बच्चे बाल श्रम करते पाए गये।

चाइल्ड लाइन की जिला कांउसलर प्रीति यादव ने काऊसलिग तो की बच्चों ने अपना नाम लियाकल अली पुत्र हसन अली उम्र 15 वर्ष,अख्तर हुसैन पुत्र श्री अब्दुल हुसैन उम्र 14 वर्ष, अमन अली पुत्र श्री हैदर अली उम्र 15 वर्ष व टीपू सीलावर पुत्र श्री अनवर अली उम्र 14 वर्ष तीन बच्चे सर्वोदय बस्ती औडो का मौहल्ला व एक बच्चा चौखूटी फाटक नायकों का मौहल्ला का रहना वाला बताया और सभी बच्चे स्कूल में पढ़ना बताया स्कूल छूटटी में काम करना बताया गया है।

चाइल्ड लाइन की जिला कांउसलर प्रीति यादव ने बताया कि सभी तरह से कार्य से मुक्त होने वाले बच्चो और माता पिता की काउसंलिग कर शिक्षा और उनके पुर्नवास करने का काम चाइल्ड लाइन के द्वारा समय समय पर फलोअप करने का काम करती है। ताकि बच्चा पुन गलत रास्ते पर ना आये।

चारों बच्चों को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष वाई के शर्मा के समक्ष पेश कर किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे