सचिन की फिल्म का ऐतिहासिक प्रीमियर;पहुंचे अंबानी,बच्चन,खान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 मई 2017, 1:43 PM (IST)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ की स्क्रीनिंग बुधवार रात मुंबई में फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के लिए रखी गई। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर कई फिल्मी और क्रिकेट की दुनिया के सितारे भी पहुंचे थे। यह प्रीमियर अपने आप में एक ऐतिहासिक इवेंट बन गया। इस इवेंट में अंबानी, बच्चन, खान और टीम इंडिया के सभी वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी देखने पहुंचे। य26 मई को सचिन पर बनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ रिलीज हो रही है।

इसे इंटरनेशनल फिल्ममेकर James Erskine ने डायरेक्ट किया है। सचिन की लाइफ पर बनी इस फिल्म में सचिन के जीवन के कई अनछुए पहलुओं को दुनियां के सामने लाया जाएगा। इन कुछ तस्वीरों में देखें की कौन कौन सितारों ने शिरकत की। सचिन के साथ बच्चन फॅमिली को देख सकते हैं। अमिताभ, ऐश्वर्या, अभिषेक सब सचिन को शुभकामनायें देने पहुंचे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गौरतलब है कि इस फिल्म की सबसे पहले स्क्रीनिंग भारतीय जवानों के लिए रखी गई थी। ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने लीक से हटकर कुछ नया करने का फैसला किया है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का प्रीमियर भारतीय सशस्त्र बलों के लिए आयोजित करने का निर्णय किया था। फिल्म की स्क्रीनिंग पिछले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई थी।


ये भी पढ़ें - क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें

तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में कहा था​ कि, ‘हम यहां फिल्म का प्रीमियर कर रहे हैं। हम भारतीय सशस्त्र बलों के लिए फिल्म की पहली विशेष स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं। यह सब उन्हें ‘बड़ा धन्यवाद’ कहने का एक तरीका है, जो वे हमारे लिए करते हैं।’


ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में

सचिन के जीवन पर बनी इस फिल्म को हाल ही में दो राज्यों की सरकार ने टैक्स फ्री करने की घोषण कर दी है। यह फिल्म केरल और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई है। इस संबंध में फैसला इन राज्यों की कैबिनेट ने सरकारी नीतियों के अनुरूप किया।


ये भी पढ़ें - 14 साल, 28 फिल्में, 2 सुपरहिट, 3 हिट, अब ‘पद्मावती’ से आस

इस सिलसिले में सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उसके बाद पीएम ने दोनों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात हुई। उनकी जिंदगी ने सभी को प्रेरित किया है।’


ये भी पढ़ें - 2019: 47 साल बाद टूटेगा राजेश खन्ना का रिकॉर्ड, सलमान बनाएंगे...

वहीं सचिन ने पीएम के आवास पर मुलाकात के बाद ट्ववीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात की, और फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स के बारे में बताया।’ सचिन ने दूसरे दूसरे ट्वीट में कहा, ‘शुक्रिया प्रधानमंत्री जी आपके प्रेरणादायक मैसेज के लिए, जो खेले, वहीं खिले, इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता था।

ये भी पढ़ें - 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे

ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में

ये भी पढ़ें - 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे

ये भी पढ़ें - Special: कुटिल मुस्कान, झुकी कमर, तल्ख संवाद अर्थात् ललिता पवार

ये भी पढ़ें - Special: कुटिल मुस्कान, झुकी कमर, तल्ख संवाद अर्थात् ललिता पवार

ये भी पढ़ें - 10 साल पहले अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी

ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में