पहला वनडे : इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 72 रन से हराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 मई 2017, 11:07 AM (IST)

लीड्स। इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए यहां खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 72 रन से करारी मात दी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 339 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

कप्तान ईयोन मोर्गन ने 93 गेंदों पर सात चौकों व पांच छक्कों की मदद से 107 रन की पारी खेली। उनके अलावा मैन ऑफ द मैच मोईन अली और एलेक्स हेल्स ने अर्धशतक जमाए। मोईन ने 51 गेंदों पर पांच चौकों व इतने ही छक्कों की बदौलत नाबाद 77 रन ठोके। हेल्स 60 गेंदों में आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 61 रन बनाने में सफल रहे।

जोए रूट ने 37 और बेनस्टोक्स ने 25 रन का योगदान दिया। जेसन रॉय एक व विकेटकीपर जोस बटलर सात रन ही बना सके। क्रिस वोक्स छह रन पर नाबाद लौटे। क्रिस मौरिस व फेलक्वायो ने 2-2 और कागिसो रबाडा व वायने पार्नेल ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 45 ओवर में 267 रन पर ही ढेर हो गई। हाशिम अमला व फाफ डु प्लेसिस ने फिफ्टी लगाई। अमला ने 76 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 73 और प्लेसिस ने 61 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 67 रन जुटाए। कप्तान एबी डिविलियर्स ने 38 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली।

पार्नेल व रबाडा ने 19-19, जेपी डुमिनी ने 15 और डेविड मिलर ने 11 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक व मौरिस 5-5 रन पर आउट हुए। वोक्स ने चार, मोईन व आदिल राशिद ने 2-2 और मार्क वुड व लियाम प्लंकेट ने 1-1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....