ठेके पर लगे ई.टी.टी. शिक्षकों की नियमित करने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 मई 2017, 7:05 PM (IST)

पटियाला। शिक्षा विभाग में ठेके पर लगे अध्यापक योग्यता टेस्ट (टेट) पास शिक्षक लंबे समय से नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इन 5178 शिक्षकों की तरफ से यूनियन के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला गया। इन शिक्षकों का रुख सीएम आवास की तरफ बढ़ रहा था, तभी पुलिस ने शेरों वाला गेट पर इन्हें रोक दिया। इन्होंने यहीं पुलिस प्रशासन को मांग पत्र सौंप दिया। पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया कि उनका मांग पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।

धरनाकारियों का नेतृत्व कर रहे प्रदेश प्रधान इंद्रजीत सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष जसविंद्र औजला ने बताया कि पिछले अढाई साल से नाममात्र एक हजार रुपए तनख्वाह पर सेवाएं निभा रहे उच्च योग्यता प्राप्त अध्यापकों की तनख्वाह में सम्मानजनक वृद्धि करने और रैगुलर करने का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को अलग-अलग सरकारों की तरफ से अनदेखा किया जा रहा है। बीते महीने भी समूचे जिला केंद्रों के द्वारा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम मांग पत्र दिए गए थे, परंतु सरकार की तरफ से अभी तक अध्यापकों की जायज मांगों को पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट के प्रदेश महासचिव वी.एस. पूनिया और प्रदेश कमेटी मैंबर विक्रमदेव सिंह ने मांग की कि समूह 5178 अध्यापकों को एक ही तारीख अनुसार सभी वित्तीय लाभ देते हुए रैगुलर करने का पत्र जल्दी जारी किया जाए, शिक्षा विभाग में साल 2014 से भर्ती हुए 5178 अध्यापकों को सीनियर माना जाए।

इसके अलावा एस.एस.ए. रमसा स्कूलों में सेवाएं दे रहे 5178 अध्यापकों को नजदीक के शिक्षा विभाग के स्कूलों में अध्यापकों की सुविधा अनुसार बदला जाए। इस मौके पर हरदीप टोडरपुर, मनप्रीत समराला, बलवीर सिंह, प्रदेश कमेटी मैंबर गुरप्रीत, कुलदीप, कुलदीप राम कपूरथला, कर्मजीत संगरूर, बेअंत, हरदीप फतेहगढ़ साहिब, गुरचरण सिंह, राहुल, गुरमीत मोगा आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे