यह आंकडा छूने वाली तीसरी क्रिकेटर बनीं मिताली राज, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 मई 2017, 5:02 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित चार देशों का वनडे टूर्नामेंट जीत लिया है। टूर्नामेंट में दो अन्य टीम जिम्बाब्वे व आयरलैंड थीं। पोचफस्ट्रूम में रविवार (21 मई) को खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 102 गेंदों पहले 8 विकेट से हरा दिया। 34 वर्षीय दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज का यह बतौर कप्तान 100वां वनडे था।

मिताली के अलावा दो और महिला कप्तानों ने ही यह उपलब्धि हासिल की है। मिताली के खाते में 61 जीत व 36 हार हैं और तीन मुकाबले बेनतीजा रहे। उनका सफलता प्रतिशत 62.88 है। वैसे मिताली ने अब तक कुल 10 टेस्ट, 177 वनडे और 63 टी20 मुकाबले खेले हैं।

अब हम नजर डालेंगे सर्वाधिक वनडे में कप्तानी करने वालीं 9 और महिला क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चार्लोटे एडवर्ड्स (इंग्लैंड)

मैच : 117
जीत : 72
हार : 38
बेनतीजा : 7
सफलता प्रतिशत : 65.45


ये भी पढ़ें - IPL-10 में सितारों से सजी RCB फिसड्डी टीम, ये है हर एडिशन की रिपोर्ट

बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 101
जीत : 83
हार : 17
बेनतीजा : 1
सफलता प्रतिशत : 83.00


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

मेरिसा एग्युइलेइरा (वेस्टइंडीज)

मैच : 74
जीत : 39
हार : 32
टाई : 1
बेनतीजा : 2
सफलता प्रतिशत : 54.86


ये भी पढ़ें - यह कमाल करने वाले 7वें बल्लेबाज बने एमएस धोनी, देखें टॉप-10

क्लेयर कोनोर (इंग्लैंड)

मैच : 66
जीत : 26
हार : 39
बेनतीजा : 1
सफलता प्रतिशत : 40.00


ये भी पढ़ें - IPL : विराट कोहली हैं नं.1 पोजिशन पर, ये हैं हर टीम के टॉप बल्लेबाज

सना मीर (पाकिस्तान)

मैच : 65
जीत : 26
हार : 38
बेनतीजा : 1
सफलता प्रतिशत : 40.62


ये भी पढ़ें - IPL : धवन यह ‘शिखर’ छूने से सिर्फ 4 कदम दूर, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)

मैच : 59
जीत : 29
हार : 29
बेनतीजा : 1
सफलता प्रतिशत : 50.00


ये भी पढ़ें - IPL-10 : अय्यर ने एक पारी में लगाए सर्वाधिक चौके, ये हैं टॉप-10

शशिकला सिरिवर्देने (श्रीलंका)

मैच : 55
जीत : 18
हार : 35
बेनतीजा : 2
सफलता प्रतिशत : 33.96


ये भी पढ़ें - IPL : विराट कोहली हैं नं.1 पोजिशन पर, ये हैं हर टीम के टॉप बल्लेबाज

मिगनोन डु प्रीज (दक्षिण अफ्रीका)

मैच : 46
जीत : 24
हार : 19
बेनतीजा : 3
सफलता प्रतिशत : 55.81


ये भी पढ़ें - IPL : विराट कोहली हैं नं.1 पोजिशन पर, ये हैं हर टीम के टॉप बल्लेबाज

माइया लेविस (न्यूजीलैंड)

मैच : 45
जीत : 19
हार : 24
टाई : 1
बेनतीजा : 1
सफलता प्रतिशत : 44.31

नोट : इंग्लैंड की केरेन स्मिथिज और न्यूजीलैंड की हैदी टिफेन ने भी 45-45 वनडे में कप्तानी की है।

ये भी पढ़ें - IPL : विराट कोहली हैं नं.1 पोजिशन पर, ये हैं हर टीम के टॉप बल्लेबाज