रोहतांग सहित मनाली की ऊंची चोटियोें पर हिमपात, पर्यटक मस्त

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 मई 2017, 5:09 PM (IST)

मनाली। रोहतांग सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है। घाटी के निचले क्षेत्रों में बारिश से तापमान में गिरावट के चलते एक बार फिर से घरों में हिटर और तंदूर आदि जलाए जा रहे हैं। मनाली में आए हुए सैलानियों द्वारा सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्रों की खरीददारी की जा रही है। वहीं पर रोहतांग सहित अन्य चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी के चलते मनाली में पर्यटकों की आमद और बढेगी।

मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थल रोहतांग पास पर रविवार को ताजा हिमपाम हुआ। वहीं अन्य चोटियों मकरवे, शिकरवे, फ्रैंड शीप पीक, सैवन सीस्टर पीक, लद्दाखी पीक, मनाली पीक, पतालसू पीक मांगण कोट, मनाली पास, भुगू लेक, दशौहर लेक, व्यास कुंड, शलीणधार, हामटा पास, शिरघन तुंग, देउ टिब्बा, इन्द्रकिला चंद्रखंणी पास सहित पीर पंजाल की पहाडियों पर ताजा हिमपात हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मनाली सहित समूची घाटी के निचले क्षेत्रों में भारी बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिसके चलते लोगों द्वारा अपने घरों में एक बार फिर से सर्दी से बचने के लिए तंदूर और हीटर जलाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"