सेना भर्ती : दौड़े 2495 अभ्यर्थी, पास हुए केवल 236

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 मई 2017, 3:56 PM (IST)

उदयपुर। महाराणा प्रताप खेलगांव में शनिवार सुबह 4 बजे से 10 जिलों से आए अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती दौड़ का शुभारंभ हुआ। खास बात यह रही की दौड़ में 2459 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, लेकिन इनमें से मात्र 236 अभ्यर्थी ही पास हो पाए। दौड़ में पहले दिन जालोर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही जिलों और आउटसाइडर सेेक्शन (राजस्थान में निवासरत सेवानिवृत्त और वर्तमान सैनिकों की संतान) के अभ्यर्थी शामिल हुए।

कर्नल रवि सेठी ने बताया कि सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा 30 जुलाई को जोधपुर में होगी। दौड़, शारीरिक क्षमता, मापदंड में पास होने वाले और मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। महाराणा प्रताप खेल गांव में 30 मई तक चलने वाली सेना भर्ती रैली के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर विष्णु चरण मल्लिक ने आदेश जारी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेश के अनुसार गिर्वा तहसीलदार बृजेश गुप्ता 22 से 23 मई तथा बडग़ांव नायब तहसीलदार ध्यानचंद दलाल 24 से 26 मई तक प्रतिदिन रात्रि 3 बजे से प्रात: 10 बजे तक कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। शेष अवधि एवं समय के लिए सुखेर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बडग़ांव तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

अगली भर्ती में ऑनलाइन होगी लिखित परीक्षा
कर्नल रवि सेठी ने बताया कि सेना भर्ती में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया में कई बदलाव हो रहे हैं। अगले वित्तीय वर्ष में होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे