प्रदेश के दस शहरों में बनाए गए केन्द्रों पर हुई जेईई एडवांस्ड परीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 मई 2017, 12:57 PM (IST)

जयपुर। आईआईटीज संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा प्रदेश के दस शहरों में बनाए गए केन्द्रों पर हुई। इसके तहत पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक हुआ और दूसरा पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के जयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, पिलानी, सीकर, टोंक और उदयपुर में सेंटर बनाए गए हैं। देशभर में होने वाली इस परीक्षा में करीब 2.20 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। परीक्षा का परीणाम 11 जून को आएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे