IPL-10 : फाइनल आज, मुंबई चाहे खिताबी हैट्रिक, रिकॉर्ड में भारी पुणे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 मई 2017, 08:47 AM (IST)

हैदराबाद। मुंबई इंडियंस की नजरें आईपीएल के 10वें संस्करण का खिताब जीत तीन खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने का है लेकिन उसके इस सपने के बीच राइंजिंग पुणे सुपरएंट की पहला आईपीएल खिताब जीतने की जिद है। दोनों टीम आज उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में खिताबी भिडंत करेंगी। यह मुकाबला रात 8 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम को आइपीएल 10 के फाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे। अब फाइनल में उनका सामना स्टीव स्मिथ की पुणे से है लेकिन रोहित को ये अच्छी तरह पता है कि पुणे की टीम को संभालने का काम पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी कर रहे हैं। अब ये तो साफ है कि रोहित के दिमाग का सामना सिर्फ स्मिथ ही नहीं धोनी के दिमाग से भी होगा।

मुंबई की टीम चौथी बार फाइनल खेलेगी और तीसरी बार टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेगी, वहीं पुणे टीम अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी। पुणे टीम मुंबई को ही हराकर फाइनल में पहुंची थी। आईपीएल 10 के लीग राउंड में दोनों ही टीमें दो बार भिड़ी थी, जिनमें दोनों ही मैच पुणे के नाम रहे थे। फिर क्वालिफायर मुकाबले में भी मुंबई को हार का मुंह देखना पड़ा था। पिछले तीन मुकाबलो में हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर फाइनल मैच में टीम को जीत दिलाने का दबाव होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पिछले सीजन यानी साल 2016 में पुणे और मुंबई के बीच दो मैच हुए थे। पहले मैच में पुणे ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि दूसरे मैच में पुणे को उसके होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से शिकस्त दी थी।

ओवऑल प्रदर्शन की बात करें, तो मुंबई इंडियंस लीग राउंड में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही थी, जबकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। मुंबई ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे ने 14 मैचों में 9 मैच जीते थे।

ये भी पढ़ें - IPL : स्टंपिंग के मामले में नं.1 विकेटकीपर बने उथप्पा, देखें टॉप-10