प्रतिनिधिमंडल के साथ सिंगापुर और हांगकांग जाएंगे मुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 11:25 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल 21 मई से 25 मई 2017 तक सिंगाुपर और हॉन्गकॉन्ग के दौरे पर रवाना होगा। इस दौरे के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगापुर व हॉंन्गकांॅन्ग के निवेशकों को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित और प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अधिक विदेशी निवेश आने से सिर्फ हरियाणा का नहीं, बल्कि देश का विकास होगा औरयुवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेशकों के लिए राज्य सरकार ने उद्योग नीति बनाई है, ताकि लोगों को उद्योग लगाने में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने बताया कि इज ऑफ डुइंग बिजनेस में हरियाणा की रैंकिंग 15वें स्थान से बढ़कर 6वें स्थान पर हो गई है। इस रैंकिंग से एक माहौल बना है और निवेशक हरियाणा को निवेश के नजरिये से अच्छा स्थान मान रहे हैं। प्रदेश में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर एक निवेशक सम्मेलन किया गया था, जिसमें लगभग 6 लाख करोड़ के निवेश का वादा हुआ। इसी दिशा में जनवरी 2018 में भी एक निवेशक सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा एंटरप्राइसिस प्रोमोशन सेंटर के अंतर्गत वन रूफ सिस्टम स्थापित किया गया है, जिसमें अधिकतम 45 दिनों में उद्योग लगाने से संबंधित सभी प्रकार की क्लीयरेंस मिल जाते है। इससे निवेशकों को बहुत लाभ हुआ है और आगे भी होगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे