ट्रेनिंग सेंटर को लेकर भाजपाईयों ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 10:47 PM (IST)

अमेठी। अमेठी के बहादुरपुर में बने राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की जमीन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा भी अब इसे अपना राजनैतिक मुद्दा बनाकर किसानों की हितैषी बनकर कांग्रेस को बैकफुट पर लाने की तैयारी में है। जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी भाजपा पर गलत तरीके से वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर को बदनाम करने का आरोप लगा रही है वहीं दूसरी तरफ जमीन वापसी को लेकर किसान सड़कों पर उतर आए हैं। शनिवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज पर हजारों किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की जमीन को पुनः किसानों को वापस देने की मांग की।

वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ा है मामला
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के बहादुरपुर में बने वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ा हुआ है। जहां पर संचालित वोकेशनल ट्रेनिग सेंटर को लेकर किसान शनिवार को सड़को पर उतर आए, हजारों किसान और भाजपा कार्यकर्ता गौरीगंज भाजपा कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जमीन को खाली कराकर पुनः किसानों को देने की मांग की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मनमानी का लगाया आरोप
जमीन देने वाले किसान ने कहा कि 1982 में बच्चो के विद्यालय के लिए जमीन दी लेकिन राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट ने चकबन्दी विभाग द्वारा कागजों में हेरफेर कर जमीन को अपने नाम दर्ज करवा लिया। बच्चों के विद्यालय के लिए दी गई जमीन में अब वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर गलत तरीके से संचालित हो रहा है।

ये भी पढ़ें - इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर