पुलिसकर्मियों एवं आमजन ने सीखे तनाव मुक्त रहने के गुर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 10:41 PM (IST)

जयपुर। सीएलजी पुलिस थाना ब्रह्मपुरी व थानाधिकारी राम किशन विश्नोई की ओर से शनिवार को जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों एवं आमजन को तनाव मुक्त रहने के गुर सिखाए गए। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त उत्तर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में स्वस्थ तन एवं स्वस्थ मन का होना आवश्यक है। हम सभी अरुण ऋषि के आध्यात्मिक विचारों को अपने मित्रों, परिचितों तक पहुचाने का संकल्प लें।

थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि 24 घंटे की ड्यूटी के कारण पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है। इस तनाव को कैसे दूर किया जाए इसी उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें पुलिसकर्मियों को तनाव से दूर रहने के कुछ आसान तरीके सिखाए गए।

कार्यक्रम में आयुष्मान भव: ट्रस्ट उज्जैन (म.प्र.) के अरुण ऋषि द्वारा किया गया। इस अवसर पर ऋषि ने पैरों के तलुओं को साफ करने, एक्यूप्रेशर की प्लेट पर पैर रखने, दांतों को बिना किसी क्षति के सुरक्षित रखने, ब्लैड से दाढ़ी बनाने एवं जीवन की बुराइयों को दूर करने के आसान उपाय बताए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति सौंदर्य प्रसाधनो के उपयोग के बिना भी प्राकृतिक रूप से सौंदर्यशाली बना रह सकता है। इस अवसर पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारी, पुलिस के जवानों सहित बड़ी संख्या में जयपुर शहरवासी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे