अफगानिस्तान: बैंक पर हमला,8 मरे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 10:22 PM (IST)

काबुल। अफगानिस्तान के गार्देज शहर में न्यू काबुल बैंक की एक स्थानीय शाखा पर आतंकवादियों द्वारा शनिवार को किए गए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर ने बैंक के एक गेट के पास खुद को उडा दिया, जिसके बाद अन्य तीन आतंकी बैंक में घुस गए और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड शुरू हो गई। मृतकों में चार आतंकी और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

गार्देज शहर में लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख, शीर मोहम्मद ने कहा, गार्देज शहर के अस्पताल में आठ शव प्राप्त हुए हैं और 31 घायलों को लाया गया है। किसी भी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले चार दिनों के दौरान अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में यह दूसरा बडा हमला है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राष्ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय ने टि्वटर के जरिए हमले की निंदा की है। ट्वीट में कहा गया है,राष्ट्रपति अशरफ गनी ने गार्देज में काबुल बैंक पर हमले की निंदा की, और इसे अफगान की जनता पर एक सनकी हमला करार दिया। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना