सीएम योगी ने दृष्टिहीन बच्चियों से की मुलाकात

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 8:53 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को उनके सरकारी आवास पर लखीमपुर खीरी की नन्ही दिव्यांग बच्चियां मिलने आई, जिनके साथ उनके पिता भी थे। मुख्यमंत्री ने धौहररा के सुरेंद्र चौरसिया को आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान, शौचालय तथा राशन कार्ड मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, "सुरेंद्र चौरसिया जन्म से दृष्टिहीन अपनी बेटियों-पांच वर्षीय ममता और चार साल की शुभी के साथ शनिवार को मुख्यमंत्री से मिले और उनसे अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए सहायता का अनुरोध किया। चौरसिया के चार बच्चों में सबसे छोटी दोनों बेटियां जन्म से दृष्टिहीन हैं, जिनका उपचार संभव नहीं है। चिकित्सकों ने उनके दो अन्य बच्चों, सात साल की पुत्री और छह साल के पुत्र की आंखों की नियमित जांच कराने की भी सलाह दी है। उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री ने उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।"

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे