अकाली-भाजपा सरकार ने समूचे काम पारदर्शिता से किए - ढींडसा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 8:51 PM (IST)

पटियाला। जिले के आब्जर्वर व पूर्व वित्त मंत्री परमिंद्र ढींडसा ने फंड्स के दुरुपयोग को लेकर शहरी निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू को इस मामले में विधानसभा के अंदर और बाहर बहस की खुली चुनौती दी है।
उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार द्वारा समूचे काम पारदर्शी ढंग से किए गए हैं।

हलका सनौर के विधायक हरिंद्रपाल सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि 2 महीने सरकार बनने के बाद भी कांग्रेसी अभी भी अकाली दल की नुक्ताचीनी करने में लगे हुए हैं। जबकि उनको चाहिए कि अकाली दल की नुक्ताचीनी करने की बजाय अपना 2 महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश करें। चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस ने 2 महीने बीत जाने के बाद अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया, न नौजवानों को नौकरियां दी गईं और न ही किसानों के कर्ज माफ किए गए। को-आब्जर्वर तथा पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि कांग्रेस को सबसे पहले यह समझना चाहिए कि वह सत्ता में है न कि विपक्ष में। इसलिए उनको चाहिए कि वह अपनी कारगुजारी बारे बताएं।

दोनों नेता शिरोमणि अकाली दल नया संगठनात्मक ढांचा बनाने के लिए समूचे विधानसभा हलकों में वर्करों और नेताओं के साथ मीटिंग हुई मीटिंग के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। यह पहली मीटिंग हलका सनौर के विधायक हरिंद्रपाल सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में प्रेम बाग पैलेस में हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे