भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने पार की अनुशासन की पराकाष्ठा : राठौड़

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 6:42 PM (IST)

चूरू। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांगानेर से विधायक घनश्याम तिवाड़ी द्वारा पार्टी द्वारा दिए गए नोटिस को सार्वजनिक करने के मामले में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने करारा जवाब दिया है।

चूरू दौरे पर आए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने नोटिस को सार्वजनिक करने को अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा पार करना बताते हुए कहा कि जिस संगठन के लिए वर्षों से काम किया उसी के लिए इस तरह अनुशासनहीनता करना ठीक उसी तरह है जैसे जिस डाल पर बैठकर उसी डाल को काटना। चूरू जिला परिषद में हुई विकासात्मक कार्यों की मीटिंग के बाद अधिकारियों के प्रति नाराजगी के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री राठौड़ ने कहा कि नाराजगी तो आजकल वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की है। विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान पार्टी के प्रति उनके संदेश सुना करते थे और आज उपदेश देने वाले खुद पार्टी को गाली दे रहे हैं, जो उचित नहीं है। गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी को भाजपा की राष्ट्रीय अनुशासन समिति की ओर से दिया गया नोटिस सार्वजनिक होने के बाद तिवाड़ी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे