दो समुदायों में तनाव के बाद दहशत में ग्रामीण, पलायन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 6:32 PM (IST)

हापुड। शुक्रवार को धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदायों में हुए पथराव और तनाव का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों में इतना दहशत का माहौल है कि छोटे बच्चों ने स्कूल तक जाना छोड़ दिया है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। इतना ही नहीं पथराव के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को करीब 60 परिवार गांव से पलायन कर रहे हैं और कुछ परिवार पलायन कर चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बवाल एसडीएम और भाजपा के विधायक ने कराया है। इसी लिए हम गांव छोड़कर जा रहे हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार को हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव देवली ढहाना में एक निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर एसडीएम की लापरवाही से मामला इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के लोगों में बवाल के बाद पथराव हो गया। बवाल एसडीएम की लापरवाही से हुआ था। इसी मामले ने शनिवार को फिर तूल पकड़ लिया और करीब 60 परिवार गांव से पलायन करने लगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सूचना मिलते ही भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ एसडीएम मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराने की कोशिश की। कई परिवार पलायन भी कर चुके थे। ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम और भाजपा के विधायक ने यह सब बवाल कराया है। आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि ग्रामीण दहशत में है और अपने-अपने घरों से पलायन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा