एमएस धोनी को मिली इस ऑल टाइम IPL टीम की कप्तानी, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 5:15 PM (IST)

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया नई बुलंदियों तक पहुंची। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनी। इसके अलावा वनडे और टी20 के विश्व कप जीते। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी धोनी का दबदबा देखने को मिला। उनकी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बार खिताब अपने नाम किया और तीन बार उपविजेता बना।

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी सर्वकालिक आईपीएल टीम चुनी है, जिसकी कमान उसने आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान धोनी को दी है। टीम में दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को जगह नहीं मिली।

टीम में चार विदेशी खिलाडिय़ों की सीमा का ध्यान रखा गया है। वेबसाइट ने छह सप्ताह तक अपने पाठकों से टीम के लिए वोटिंग करने को कहा जिसमें से उसके सामने कुल 31 खिलाड़ी निकलकर आए। इसके बाद पांच टेस्ट क्रिकेटर्स वाले पैनल ने दिमागी कसरत के बाद अंतिम एकादश चुनी।

अब हम नजर डालेंगे सर्वकालिक आईपीएल टीम के सभी 11 सदस्यों के प्रदर्शन पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रिस गेल

टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
मैच : 101
रन : 3626
औसत : 41.20
स्ट्राइक रेट : 151.20
50/100 : 21/5
टॉप स्कोर : नाबाद 175 रन
विकेट : 18
टॉप गेंदबाजी : 21/3 विकेट


ये भी पढ़ें - इस मामले में टॉप-10 में उनादकत ऐसे हैं इकलौते गेंदबाज, देखें...

वीरेंद्र सहवाग

टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब
मैच : 104
रन : 2728
औसत : 27.55
स्ट्राइक रेट : 155.44
50/100 : 16/2
टॉप स्कोर : 122 रन
विकेट : 6
टॉप गेंदबाजी : 18/2 विकेट


ये भी पढ़ें - IPL-10 : खिताबी दौड से बाहर हुई 4 टीमों के 10 खिलाडी हैं खास क्योंकि...

विराट कोहली

टीम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
मैच : 149
रन : 4418
औसत : 37.44
स्ट्राइक रेट : 129.82
50/100 : 30/4
टॉप स्कोर : 113 रन
विकेट : 4
टॉप गेंदबाजी : 25/2 विकेट


ये भी पढ़ें - IPL-10 : नं.1 मैक्सवेल से आगे निकलेगा कोई और! देखें टॉप-10

सुरेश रैना

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस
मैच : 161
रन : 4540
औसत : 34.13
स्ट्राइक रेट : 139.05
50/100 : 31/1
टॉप स्कोर : नाबाद 100 रन
विकेट : 25
टॉप गेंदबाजी : 0/2 विकेट


ये भी पढ़ें - IPL : स्टंपिंग के मामले में नं.1 विकेटकीपर बने उथप्पा, देखें टॉप-10

रोहित शर्मा

टीम : डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस
मैच : 158
रन : 4183
औसत : 32.67
स्ट्राइक रेट : 131.04
50/100 : 32/1
टॉप स्कोर : नाबाद 109 रन
विकेट : 15
टॉप गेंदबाजी : 6/4 विकेट


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

एमएस धोनी

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट
मैच : 158
रन : 3551
औसत : 38.18
स्ट्राइक रेट : 137.05
50/100 : 17/0
टॉप स्कोर : नाबाद 70 रन
शिकार : 102 (72 कैच, 30 स्टंप)


ये भी पढ़ें - इस मामले में टॉप-10 में उनादकत ऐसे हैं इकलौते गेंदबाज, देखें...

ड्वेन ब्रावो

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस, मुंबई इंडियंस
मैच : 106
रन : 1262
औसत : 22.94
स्ट्राइक रेट : 126.32
50/100 : 4/0
टॉप स्कोर : नाबाद 70 रन
विकेट : 122
औसत : 22.57
इकोनोमी रेट : 8.18
टॉप गेंदबाजी : 22/4 विकेट


ये भी पढ़ें - IPL-10 : अय्यर ने एक पारी में लगाए सर्वाधिक चौके, ये हैं टॉप-10

सुनील नरेन

टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच : 82
विकेट : 95
औसत : 21.37
इकोनोमी रेट : 6.32
टॉप गेंदबाजी : 19/5 विकेट
रन : 271
औसत : 13.55
स्ट्राइक रेट : 147.28
50/100 : 1/0
टॉप स्कोर : 54 रन


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

रविचंद्रन अश्विन

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स
मैच : 111
विकेट : 100
औसत : 25.00
इकोनोमी रेट : 6.55
टॉप गेंदबाजी : 34/4 विकेट
रन : 231
औसत : 10.50
स्ट्राइक रेट : 96.25
टॉप स्कोर : 29 रन


ये भी पढ़ें - IPL-10 : नं.1 मैक्सवेल से आगे निकलेगा कोई और! देखें टॉप-10

भुवनेश्वर कुमार

टीम : पुणे वॉरियर्स, सनराइजर्स हैदराबाद
मैच : 90
विकेट : 111
औसत : 21.07
इकोनोमी रेट : 7.08
टॉप गेंदबाजी : 19/5 विकेट
रन : 158
टॉप स्कोर : नाबाद 24 रन


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

लसिथ मलिंगा

टीम : मुंबई इंडियंस
मैच : 109
विकेट : 154
औसत : 18.87
इकोनोमी रेट : 6.88
टॉप गेंदबाजी : 13/5 विकेट
रन : 88

ये भी पढ़ें - IPL : धवन यह ‘शिखर’ छूने से सिर्फ 4 कदम दूर, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज