अवैध कब्जों पर प्रशासन कार्रवाई, सात एकड़ जमीन खाली करवाई

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 4:24 PM (IST)

सोनीपत। खरखौदा में नगर परिषद की जमीन पर बरसों से रहने वाले लोगों के अवैध कब्जों को हटाने के लिए नगर परिषद ने बड़ी की। एसडीएम निशांत यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वर्षों से नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने वालों पर भी इसकी गाज गिरी। प्रात: 8:00 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई दोपहर दो बजे तक चली। इस दौरान सात एकड़ जमीन खाली करवाई गई और 20 से ज्यादा मकानों को भी ढहाया गया।
एसडीएम (ना.) निशांत यादव ने बताया खरखौदा कस्बे में मटिंडू रोड पर नगर पालिका की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इन लोगों को पिछले काफी दिनों से कब्जा छोडऩे के लिए कई बार नोटिस दिया गया। इसके बावजूद इन लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा। इसके बाद शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मटिंड़ू रोड पर कब्जा खाली करवाने की कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान सात एकड़ जमीन को खाली करवाया गया है। इसमें बने 20 से ज्यादा मकानों को गिराया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यादव ने कहा कि अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों को निर्देश दिए कि अगर फिर से यहां अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीएन ने बताया कि जिस स्थान से कब्जा हटाया गया है वहां पर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा ताकि शहर के बच्चों को खेलने के लिए एक अच्छा स्टेडियम बनाया जा सके। एसडीएम ने बताया कि शहर के कई अन्य स्थानों पर किए गए कब्जों को भी जल्द ही खाली करवाया जाएगा। इस दौरान डीएसपी अमनदीप सिंह, पटवारी मनीष कुमार भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां